दमोह: 1 फरवरी 2025 दिन शनिवार को इंटरनेशनल कराते फेडरेशन दमोह के द्वारा आयोजित 6 वीं जिला स्तरीय कराते प्रतियोगिता जो कि सरस्वती विद्या बिहार सीनियर सेकेंडरी स्कूल केशवनगर दमोह में सम्पन्न की। उक्त कराते प्रतियोगिता उद्द्घाटन इंटरनेशनल कराते फेडरेशन मध्यप्रदेश के सचिव/मुख्य प्रशिक्षक व परीक्षक और एशियन कराते फेडरेशन के रेफ्री- जज सेंसाई संतोष पटेल व इंटरनेशनल कराते फेडरेशन मध्यप्रदेश के कोषाध्यक्ष सेम्पाई राजकुमार पटेल व विद्यालय की प्राचार्य श्री मती सपना तिवारी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया, इस प्रतियोगिता के आयोजक इंटरनेशनल कराते फेडरेशन दमोह के अध्यक्ष/तकनीकी निर्देशक सेमपाई धर्मेन्द्र सिंह जूदेव सचिव/मुख्य प्रशिक्षक सेम्पाई गणेश बंसल ने सेंसाई संतोष पटेल, सेम्पाई राजकुमार पटेल का पुष्पहार द्वारा स्वागत किया व प्राचार्य श्रीमती सपना तिवारी का स्वागत सेम्पाई रक्षा रजक ने किया।
इस प्रतियोगिता मे दमोह जिले के 8 विकासखंडो से 80 खिलाड़ियों ने भाग लिया इस प्रतियोगिता मे काता- कुमिते मे खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया व उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए मैडल प्राप्त किये। इस प्रतियोगिता में आजाद कराते स्पोर्ट्स अकेडमी दमोह की टीम ने प्रतियोगिता की ओवर ऑल चैम्पियनशिप में प्रथम स्थान प्राप्त किया व द्वितीय स्थान पर मार्शल आर्ट स्कूल तेंदूखेड़ा ने प्राप्त किया व तृतीय स्थान पर झलौन की टीम ने प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता को संपन्न कराने मे निर्णायक मंडल में सेम्पाई राजकुमार पटेल, सेम्पाई धर्मेन्द्र सिंह जूदेव, गणेश बंसल, सेम्पाई प्रकाश रैकवार, सेम्पाई रक्षा रजक, सेम्पाई सोनम रैकवार ने प्रतियोगिता में निर्णायकों की भूमिका निभायी।
