दबंगों की पिटाई से वकील की मौत का मामलाः अभिभाषक संघ का हल्ला बोल प्रदर्शन

ग्वालियर: जिले के डबरा में जमीन विवाद को लेकर दबंगों की पिटाई से वकील की मौत को लेकर जारी आक्रोश शांत नहीं हुआ है। इसी कड़ी में आज एडवोकेट चंदभाना मीणा की हत्या मामले में डबरा अभिभाषक संघ हल्ला बोल प्रदर्शन करने जा रहा है।हरिपुर तिराहे पर वकील जाम लगाएंगे: मामले को लेकर एसपी धर्मवीर सिंह यादव और अभिभाषक संघ के बीच बातचीत न होने से वकील आक्रोशित हो गए।

आज मंगलवार दोपहर से हरिपुर तिराहे पर एकत्रित होकर वकील जाम लगाएंगे और डबरा न्यायालय से हरिपुर तिराहे तक पैदल मार्च भी करेंगे। आक्रोशित हुए वकील आरोपियों की गिरफ्तारी और मामले में लापरवाही बरतने वाले सिटी टीआई धर्मेन्द्र यादव सहित अन्य पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे है।आज न्यायालय में कामकाज भी नहीं कर रहे: कल सोमवार को एसपी धर्मवीर सिंह यादव और अभिभाषक संघ के बीच इस पूरे मामले को लेकर बातचीत होनी थी पर एसपी के ना आने पर अभिभाषक संघ ने आक्रोश व्यक्त किया और आज न्यायालय में कामकाज नहीं कर प्रदर्शन करने का ऐलान किया। बातचीत के लिए आये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयराज कुबेर और एसडीओपी सौरव कुमार के सामने ही वकील आक्रोशित हो गए और मामला सुसलझने के बजाए उलझ गया है।

Next Post

जिले में गणना पत्रक डिजिटाइजेशन ने छुआ 10 लाख का आंकड़ा

Tue Nov 25 , 2025
रीवा: रीवा जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण का कार्य तेजी से जारी है. गणना पत्रक डिजिटाइजेशन ने 24 नवम्बर को 10 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है.जिले में मतदाताओं की कुल संख्या 1390667 है. कई बीएलओ ने अपने सभी मतदाताओं के गणना पत्रक […]

You May Like