सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इस सत्र नहीं लागू होगा इम्पैक्ट प्लेयर का नियम

मुम्बई 15 अक्टूबर (वार्ता) सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (एसएमएटी) के इस सत्र से इम्पैक्ट प्लेयर का नियम लागू नहीं होगा।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि इम्पेक्ट प्लेयर नियम एमएमएटी इस सीजन से ही नहीं लागू होगा।

इस नियम को दो वर्ष पहले एसएमएटी में लागू किया गया था। इसके बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी इसे लाया गया। हाल में हुई घोषणा के अनुसार यह नियम आईपीएल में अगले तीन सत्र यानी की 2027 तक लागू रहेगा।

उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष 2023 में इस नियम के आने के बाद से लगातार इसके खिलाड़ियों पर प्रभाव और मदद को लेकर पर चर्चा हो रही है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा सहित कई प्रमुख खिलाड़ियों ने बीते आईपीएल सत्र के दौरान इस नियम की आलोचना की थी। तब बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा था कि इस नियम का यह परीक्षण का दौर है। यह अभी स्थायी नहीं है।

Next Post

जापान के आम चुनाव के लिए प्रचार अभियान शुरू

Tue Oct 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email टोक्यो, 15 अक्टूबर (वार्ता) जापान में 27 अक्टूबर को होने वाले आम चुनाव के लिए मंगलवार को प्रचार अभियान शुरू हो गया। इस चुनाव में एकल सदस्यीय जिलों और आनुपातिक प्रतिनिधित्व के आधार पर 465 सीटों पर […]

You May Like