बुधनी (सीहोर), 25 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा से आज भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव ने अपना नामांकन पत्र जमा किया।
श्री भार्गव का नामांकन पत्र जमा करने के दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और पार्टी के प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे।
सभी नेता बुधनी एसडीएम कार्यालय पहुंचे और श्री भार्गव का नामांकन पत्र जमा करवाया।
इसके पहले डॉ यादव समेत सभी नेताओं ने बुधनी में एक रोड शो किया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग सड़क किनारे मौजूद रहे। सभी नेता खुले वाहन में सवार होकर बुधनी विधानसभा की सड़कों पर घूमे और वहां मौजूद लोगों का अभिवादन किया। रोड शो के पहले सभी नेताओं ने कार्यकर्ता सम्मेलन को भी संबोधित किया और जनता से श्री भार्गव को जिताने की अपील की।
You May Like
-
1 month ago
शार्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का समान जलकर खाक
-
7 months ago
भारतीय महिला हॉकी टीम के 33 संभावित सदस्यों का ऐलान