जंगली जानवरों का शिकार करने वाला गिरफ्तार

भोपाल, 16 दिसम्बर (वार्ता) वन मंडल अधिकारी नर्मदापुरम ने बताया कि वन मंडल नर्मदापुरम परिक्षेत्र के बानापुरा बीट बांसपानी के वन अमले द्वारा 11 दिसंबर को गस्ती के दौरान बाघ का शव देखा गया।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार वन अमले द्वारा इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। बाघ की मृत्यु का कारण जानने के लिये मोस्टमार्टम एवं बिसरा एकत्र करने के लिये एनटीसीए के प्रोटोकाल अनुसार कार्रवाई की गई। प्रकरण की जाँच में डॉग स्क्वायड, टायगर स्ट्राइक फोर्स द्वारा की गई।

जाँच के दौरान संदिग्ध पाये गये व्यक्तियों से पूछताछ की गई। प्रकरण में प्राप्त साक्ष्यों एवं संदिग्ध व्यक्तियों के बयान के आधार पर कैलाश पिता प्रेमलाल कोरकू, रामरतन पिता राधेलाल कोरकू, भूरा निवासी ग्राम बांसपानी एवं ग्राम पंचायत पीपलगोटा को गिरफ्तारकिया गया। आरोपियों द्वारा 3 दिसंबर को जंगली जानवर सुअर के शिकार के लिये बांसपानी जाटामऊ रोड पर बिजली की लाइन से तार लगाकर लगभग 250 मीटर लंबा जंगल में अंदर तक खूंटियां गाड़कर करंट के लिये तार लगाया गया। रात्रि के समय तार से करंट लगने के कारण बाघ की मृत्यु हुई। आरोपियों से तार, खूंटियां, कुल्हाड़ी और खूंटियां बनाने के लिये लकड़ी का ठिया जब्त किया गया।

आरोपियों के बयान एवं साक्ष्यों के आधार पर प्रकरण में मध्यप्रदेश इलेक्ट्रिसिटी अधिनियम की धारा के अनुसार तीनों आरोपियों के विरूद्ध न्यायिक कार्रवाई की जा रही है। बाघ के गायब नाखून एवं दांत की दस्तयावी के लिये भी कार्रवाई की जा रही है।

 

Next Post

विजय दिवस पर खंडवा पुलिस बैंड ने दी शानदार प्रस्तुति

Mon Dec 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email   नवभारत न्यूज खण्डवा। प्रतिवर्ष 16 दिसम्बर को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष विजय दिवस के साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर सम्पूर्ण मध्यप्रदेश के प्रत्येक जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री […]

You May Like