नयी दिल्ली 10 जून (वार्ता) केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें एक बार फिर से गृह मंत्रालय तथा सहकारिता मंत्रालय की जिम्मेदारी दी है।
श्री मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर सोमवार को अपनी मंत्रिपरिषद के सदस्यों के विभागों का बंटवारा करते हुए श्री शाह को एक बार फिर से उनके पुराने मंत्रालय ही आवंटित किये हैं।
श्री शाह ने श्री मोदी को धन्यवाद देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा,“मेरे उपर भरोसा जताने तथा मुझे एक बार फिर से गृह तथा सहकारिता मंत्रालयोंं की जिम्मेदारी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में गृह मंत्रालय सुरक्षा के क्षेत्र में नयी तथा मजबूत पहल शुरू करना जारी रखेगा और प्रधानमंत्री के सुरक्षित भारत के सपने को पूरा करने के लिए नया दृष्टिकोण अपनायेगा। श्री मोदी के नेतृत्व में सहकारिता मंत्रालय ‘सहकार से समृद्धि’ के विजन के तहत किसानों तथा गांवों के सशक्तिकरण के प्रति वचनबद्ध है।”
उल्लेखनीय है कि श्री शाह ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में भी गृह तथा सहकारिता मंत्रालय की जिम्मेदारी निभायी थी।