27 अप्रैल को धार आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की प्रस्तावित आमसभा को लेकर कैबिनेट मंत्री श्री विजयवर्गीय ने भाजपा कार्यालय में बैठक को संबोधित किया।

 

धार । भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी धार – महु लोकसभा क्षेत्र में 27 अप्रैल को एक विशाल जनसभा को धार पीजी कॉलेज ग्राउंड में संबोधित करेंगे। आमसभा तैयरी को लेकर सोमवार को प्रदेश सरकार के नगरीय प्रशासन मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गी, राज्यसभा सांसद डॉ सुमेर सिंह सोलंकी, इंदौर संभाग प्रभारी राघवेंद्र गौतम ने जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक में शामिल हुए तथा हेलीपैड व सभा स्थल का जायजा लिया।

बैठक में संगठन जिला प्रभारी श्याम बंसल, भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज सोमानी, इंदौर ग्रामीण जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा, झाबुआ जिला अध्यक्ष भानु भूरिया, लोकसभा जिला संयोजक प्रभु राठौर, डॉ निशांत खरे, लक्ष्मण नायक, भाजपा प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल, विधायक कालू सिंह ठाकुर, ओमप्रकाश, सरदार सिंह मेड़ा,वेलसिंह भूरिया, विष्णु प्रसाद शुक्ला,जिला उपाध्यक्ष निलेश भारती सहित अपेक्षित वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे । कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 27 अप्रैल को धार में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे जिसमें धार लोकसभा क्षेत्र की आठ विधानसभा क्षेत्र एवं झाबुआ जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के लाखों भाजपा कार्यकर्ता धार पहुंचेंगे और मोदीजी को सुनेंगे।

Next Post

पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर

Mon Apr 22 , 2024
नयी दिल्ली 22 अप्रैल (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट के बीच घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम आज स्थिर रहे, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर पर पड़े रहे। तेल विपणन करने वाली प्रमुख […]

You May Like