वाशिंगटन 19 नवंबर (वार्ता) फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के फरवरी 2025 में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) शिखर सम्मेलन के लिए अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनके करीबी सहयोगी अरबपति एलन मस्क को पेरिस आमंत्रित करने की उम्मीद है।
सीएनएन ने दो फ्रांसीसी अधिकारियों का हवाला देते हुए यह जानकारी दी है।
यह कार्यक्रम 10-11 फरवरी 2025 को पेरिस में होने वाला है और इसमें राष्ट्राध्यक्षों और कॉर्पोरेट अधिकारियों के शामिल होने की उम्मीद है।
श्री ट्रम्प ने 20 जनवरी 2025 को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण करेंगे।