शिक्षक के निधन के बाद बेटी की शिक्षा के लिये साथियों ने जुटाये सवा लाख

सतना 13 जून /सतना जिले के लगरगवां जन शिक्षा केंद्र संकुल के सभी शिक्षकों ने अपने साथी शिक्षक शिवगोविंद पाण्डेय के असामयिक निधन के पश्चात उनकी कक्षा तीन में पढ़ रही इकलौती बेटी की बेहतर शिक्षा के लिये सवा लाख रुपये की सहयोग राशि जुटाकर अनुकरणीय मिशाल पेश की है।

‘जीना तो है उसी का, औरों के काम आयें’ इस सूक्ति को शिरोधार्य करते हुये इंसानियत की मिशाल पेश की है, लगरगवां के शिक्षक अखिल सिंह परिहार ने। सतना जिले के उचेहरा ब्लाक के लगरगवां जन शिक्षा केंद्र संकुल के शिक्षक शिवगोविन्द पांडेय का लगभग 2 वर्ष से प्रोस्टेट कैंसर से पीड़ित लंबी बीमारी के बाद दुःखद निधन हो गया। स्वर्गीय शिक्षक के साथियों ने अपनी संवेदना, करुणा, पीड़ा, मित्र की रिक्तता को मूर्तमान करते हुये स्वर्गीय शिक्षक साथी की इकलौती बेटी श्रेयशी की अच्छी शिक्षा-दीक्षा और सुखद भविष्य के लिये सवा लाख रुपये की सहयोग राशि जुटाकर एफडी के रुप में सुरक्षित कर दी है।

शिक्षक अखिल सिंह ने अपने साथी के छूटने की पीड़ा और संवेदना को प्राचार्य श्रीमती नूपुर अवस्थी और लगभग 50 शिक्षक साथियों से साझा करते हुये मृतक की बेटी के भविष्य को उज्जवल बनाने के संकल्प को व्यक्त किया। एक-दो दिन के भीतर ही स्वर्गीय साथी के परिवार को आर्थिक सहायता के लिये सवा लाख रुपये एकत्र कर एफडी सौंप दी। प्राचार्य नूपुर अवस्थी, शिक्षक अतुल सिंह, निखिल सिंह सहित संकुल के सभी साथी शिक्षकों ने इंसानियत की अनुकरणीय मिशाल पेश की है। जिसमें सभी साथी शिक्षकों को इस संवेदना से अपूर्व श्रद्धा, भाव, विचार, सहृदयता के साथ अपने साथी के छूटने की मार्मिक पीड़ा के बीच सहपथिक होने का कर्तव्य बोध भी मिलेगा।

Next Post

शिक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपने के लिये प्रधानमंत्री का आभार: प्रधान

Thu Jun 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली,13 जून (वार्ता) श्री धर्मेंद्र प्रधान ने उन्हें शिक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया है और कहा है कि वह और उनकी टीम एनईपी 2020 के कार्यान्वयन […]

You May Like