शिक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपने के लिये प्रधानमंत्री का आभार: प्रधान

नयी दिल्ली,13 जून (वार्ता) श्री धर्मेंद्र प्रधान ने उन्हें शिक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया है और कहा है कि वह और उनकी टीम एनईपी 2020 के कार्यान्वयन में नयी जमीन तोड़ने, देश के शिक्षण परिदृश्य को भविष्य के लिए तैयार करने, लोगों को सशक्त बनाने और भारत को 21वीं सदी की ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित करने में प्रधानमंत्री के नेतृत्व और मार्गदर्शन की प्रतीक्षा करेंगे।

श्री प्रधान ने गुरुवार को यहां स्थित शास्त्री भवन में केंद्रीय शिक्षा मंत्री का कार्यभार संभाल लिया। शिक्षा मंत्रालय पहुंचने पर श्री प्रधान का स्वागत उच्च शिक्षा विभाग के सचिव के. संजय मूर्ति, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव संजय कुमार और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने किया। कार्यभार संभालने के बाद श्री प्रधान ने श्री मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि इसके लिये मैं आभारी हूं कि उन्होंने मुझ पर भरोसा और विश्वास बनाये रखा। उन्होंने कहा कि वह और उनकी टीम राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी 2020) के कार्यान्वयन में नयी जमीन तोड़ने, देश के शिक्षण परिदृश्य को भविष्य के लिये तैयार करने, लोगों को सशक्त बनाने और भारत को 21वीं सदी की ज्ञान अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित करने में प्रधानमंत्री के नेतृत्व और मार्गदर्शन की प्रतीक्षा करेंगे।

श्री प्रधान के साथ शिक्षा मंत्रालय के राज्य मंत्री जयंत चौधरी और डॉ सुकांत मजूमदार भी थे। उन्होंने उन्हें उनकी नयी जिम्मेदारी के लिये बधाई दी और कहा कि वह प्रधानमंत्री के विजन को वास्तविकता में बदलने और भारत को शिक्षा, कौशल, नवाचार और अनुसंधान का वैश्विक केंद्र बनाने के लिये उनके साथ काम करने के लिये उत्सुक हैं।

श्री प्रधान लोकसभा में ओडिशा के संबलपुर संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। वह 2014 में पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बने। उन्होंने 2017 से पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री और कौशल विकास तथा उद्यमिता मंत्री के रूप में कार्य किया। उन्हें 2019 में पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री नियुक्त किया गया। जुलाई 2021 में, श्री प्रधान शिक्षा मंत्री, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री बने। उन्होंने देश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के कार्यान्वयन का नेतृत्व किया। उन्होंने कई प्रगतिशील पहल की शुरुआत की है।

Next Post

नीट परीक्षा का मामला हाईकोर्ट पहुॅचा

Thu Jun 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दोनो याचिकाओं पर आज फिर होगी सुनवाई जबलपुर। नीट यूजी परीक्षा को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में दो याचिकाएं दायर की गयी है। दोनों याचिकाओं पर हाईकोर्ट जस्टिस अमरनाथ केसरवानी तथा जस्टिस विनोद कुमार द्विवेदी की युगलपीठ […]

You May Like