तिरुमाला, 31 मार्च (वार्ता) केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को पत्नी सोनल शाह के साथ आन्ध्र प्रदेश में भगवान वेंकटेश्वर स्वामी के दर्शन किए एवं पूजा-अर्चना की।
श्री शाह का मंदिर के प्रवेश द्वार पर तिरुमाला-तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के कार्यकारी अधिकारी एवी धर्म रेड्डी ने उनका स्वागत किया। शाह दम्पति ने मंदिर में पूजा-अर्चना की।
सूत्रों ने बताया कि केन्द्रीय गृह मंत्री की पत्नी सोनल ने सुबह अभिषेकम सेवा में हिस्सा लिया। दर्शन के बाद मंदिर के पुजारियों ने वैदिक मंत्रों से उन्हें आशीर्वाद दिया और मंदिर के अधिकारियों ने मंदिर के अंदर रंगनायकुला मंडपम में श्री शाह को भगवान वेंकटेश्वर स्वामी का प्रसाद और एक चित्र भेंट किया।