पटनायक विपक्ष के नेता चुने गए

भुवनेश्वर (वार्ता) ओड़िशा के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल (बीजद) सुप्रीमो नवीन पटनायक विधानसभा में विपक्ष के नेता चुने गए।

बीजद के नवनिर्वाचित 51 विधायकों ने पार्टी कार्यालय में बैठक की और श्री पटनायक को सदन में बीजद विधायक दल का नेता चुना।

पिछले ढाई दशकों तक राज्य पर शासन करने के बाद बीजद को विधानसभा चुनाव 2024 में हार का सामना करना पड़ा और उसे विपक्ष में बैठना पड़ा है।

श्री पटनायक ने 1997 में अपने पिता बीजू पटनायक के निधन के बाद राजनीति में कदम रखने के बाद से कभी हार का स्वाद नहीं चखा था। उन्होंने 2024 के चुनावों में दो विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था उनमें से एक सीट पर हार गए।

2000 से लगातार पांच बार राज्य पर शासन करके ओडिशा की राजनीति में एक कीर्तिमान स्थापित करने वाले श्री पटनायक अब राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता के रूप में एक नई भूमिका में नजर आएंगे।

Next Post

मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार प्रदेश को विकसित राज्य बनाने में जुटी

Thu Jun 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रायपुर (वार्ता) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार बजट सत्र के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य को वर्ष 2024 तक विकसित राज्य बनाने की घोषणा को अमल में लाने के लिए इसकी रूपरेखा एक […]

You May Like