दो महिलाओं से 23 लाख का चोरी का सोना जब्त

इंदौर: विजय नगर पुलिस ने दो महिला चारों को गिरफ्तार किया है. दोनों महिलाओं के कब्जे से पुलिस ने चोरी किया हुआ 23 लाख के सोने चांदी व डायमंड के जेवरात बरामद किए है. पुलिस आरोपी महिलाओं से पूछताछ कर रही है.पुलिस उपायुक्त जोन 2 नगरीय अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि विजय नगर थाना प्रभारी चन्द्रकांत पटेल के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने दो महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने दोनों महिला आरोपियों के कब्जे से 23 लाख रुपए चोरी का माल सोने व डायमण्ड के आभूषण भी जब्त किए है. पुलिस ने बताया कि गुरुवार दस अक्टूबर को स्कीम नम्बर 74 में रहने वाले संजय पिता राधाकिशन अग्रवाल ने थाने पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि दोपहर 12 बजे के लगभग मेरे घर पर काम करने के लिए दो महिलाएं आई थी. वह दोपहर में काम करने के बाद लगभग तीन बजे के यह बोलकर कि हम खिचड़ी खाकर आती है.

बहुत देर बाद तक दोनों महिलाएं जब वापस नहीं आई तो मेरी बहू ने दूसरी मंजिल पर जाकर देखा तो वहां रखी अलमारी खोली थी, और उसमें रखे सोने व डायमंड के आभूषणों के साथ ही करीब बीस लाख रुपए भी गायब थे. जो उक्त दोनों महिलाएं चुरा कर ले गई थी. इस पर पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज देख आरोपियों की जानकारी निकाली. पुलिस को पता चला कि दोनों महिलाएं राजस्थान के डूंगरपुर व बांसवाड़ा जिले की रहने वाली है. इस पर पुलिस का एक दल वहां गया और दोनों महिलाओँ को गिरफ्तार कर यहां ले आया. पुलिस दोनों महिलाओं से पुछताछ कर रही है.

Next Post

इटली ने इजरायल को हथियारों के निर्यात पर कड़े प्रतिबंध लगाए: मेलोनी

Wed Oct 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रोम, 16 अक्टूबर (वार्ता) इटली के प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने कहा है कि इटली ने इजरायल को हथियारों के निर्यात पर अपने सहयोगियों के बीच सबसे सख्त प्रतिबंध लगाए हैं। सुश्री मेलोनी ने मंगलवार को संसद में […]

You May Like