87 टन के लिफ्टिंग गर्डर को पीछे कर रहे मजदूरों पर गिरा मटेरियल, तीन घायल

फ्लाईओवर के ऊपर बन रहे केबल स्टे ब्रिज काम के दौरान हादसा

 

जबलपुर। दमोहनाका- मदन महल फ्लाईओवर के मदनमहल रेलवे स्टेशन के ऊपर बन रहे केबल स्टे ब्रिज कार्य के दौरान मंगलवार शाम बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल 87 टन के लिफ्टिंग गर्डर को जब मजदूर पीछे कर रहे थे तभी कुछ मटेरियल मजदूरों के ऊपर गिर गए, जिसकी चपेट में आने से तीन मजदूर घायल हो गए जिन्हेंं तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी हैं।

यह है घटनाक्रम

दमोह नाका-मदनमहल फ्लाईओवर के मदनमहल रेलवे स्टेशन के ऊपर बन रहे केबल स्टे ब्रिज का कार्य मदनमहल थाने की ओर खत्म होने पर शाम करीब 5.30 बजे 87 टन के लिफ्टिंग गर्डर को पीछे करते हुए कुछ मटेरियल गिरने के कारण 3 वर्कर्स को  चोट आई हैं।

पूर्व में हो चुके हैं हादसे

विदित हो कि मप्र का शहर मेें सबसे बड़ा फ्लाईओवर दमोहनाका-मदनमहल में बन रहा है जिसका आधा हिस्सा चालू हो चुका है। जबकि बाकी में काम चल रहा है, ऊपर केबल स्टे ब्रिज का काम भी चल रहा है। इस निर्माण कार्य के दौरान पूर्व में भी हादसे हो चुके है, जिसमेेंं एक मजदूर की मौत हुई थी साथ ही कई घायल भी हुए।

बरती जा रही लापरवाही

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई थी। सूत्रों की माने तो काम के दौरान निर्माण एजेंसी की लापरवाही बरत रही है। सुरक्षा इंतजामों के बिना काम चल रहा है जिसके चलते आए दिन हादसे हो रहे है।  पूर्व में हुए हादसों में भी यह बात सामने आई थी कि निर्माण कंपनी बिना सुरक्षा इंतजाम किए मजदूरों की सुरक्षा का ध्यान ना रखते हुए उनसे बिना उपकरण के काम करवा रही हैं।

इनका कहना है

कुछ मटेरियल तीन श्रमिकों पर गिरा था जिसमें श्रमिकों को मामूली चोटें आई है। एनसीसी कंपनी की साईट पर उपलब्ध एम्बुलेंस के द्वारा तत्काल उनको फर्स्ट ऐड के लिए कंपनी द्वारा निजी हॉस्पिटल भेजा गया।

शिवेंद्र सिंह, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, जबलपुर

 

Next Post

पैर टूटने के बाद भी कांस्य पदक जीत कर सुरभि ने बढ़ाया गौरव 

Tue Nov 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नीमच। विदेश में कांस्य पदक जीतकर सुरभि ने मालवा अंचल का गौरव बढ़ाया, तासकेंट उज़बेकिस्तान में आयोजित आई एम एम ए एफ वर्ल्ड मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स चैंपियनशिप 2024, में इंदौर की सुरभि साँखला ने 65.8 किलो से […]

You May Like