प्रवेश नवीनीकरण के लिए 15 दिन का और मिला समय

स्नातक द्वितीय, तृतीय वर्ष के छात्रों हेतु उच्च शिक्षा विभाग ने दिए निर्देश

नवभारत न्यूज

रीवा, 24 अक्टूबर, स्नातक द्वितीय, तृतीय वर्ष, स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर के छात्रों को अगली कक्षा में प्रवेश दिया जाना है. यह कार्यवाही 18 जुलाई से चालू है. इस बाबत उच्च शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी कर रखे हैं. पात्रतानुसार छात्रों की अंतिम कक्षाओं का परिणाम घोषित होने के 15 दिन के भीतर उक्त कार्यवाही करनी है. हालाकि अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय ने कुछ स्नातक प्रथम, द्वितीय वर्ष के परीक्षा परिणाम जारी नहीं किए हंै. ऐसे में, विभाग के निर्देशानुसार उक्त कार्यवाही में विलम्ब हो रहा है. बहरहाल, अगली कक्षा में प्रमोट करने के उपरांत महाविद्यालयों द्वारा ऑनलाइन प्रवेश शुल्क की लिंक जनरेट की जायेगी, जिसके बाद तत्काल छात्रों को ऑनलाइन शुल्क जमा कर प्रवेश सुनिश्चित करना होगा. महाविद्यालयों को ऑनलाइन ई-प्रवेश पोर्टल के माध्यम से ही उक्त कार्यवाही पूरी करवानी होगी. सत्र 2024-25 के लिए जारी प्रवेश मार्गदर्शिका में भी विभाग ने यह निर्देश दिए हैं.

सभी महाविद्यालयों में होनी है कार्यवाही

विभाग द्वारा जारी मार्गदर्शिका के अनुसार प्रवेश नवीनीकरण के दौरान छात्र 500 रूपये शुल्क ऑनलाइन जमा कर सकेंगे. शेष शुल्क तीन किश्त में महाविद्यालय छात्रों से ले सकेंगे. इस कार्यवाही हेतु छात्रों को एसएमएस के माध्यम से जानकारी दी जायेगी. गौरतलब है कि रीवा व शहडोल सम्भाग में 88 सरकारी महाविद्यालय हैं. इनमें से उत्कृष्ट व स्वशासी महाविद्यालयों को छोड$कर शेष सरकारी, अनुदान प्राप्त व गैर सरकारी महाविद्यालयों के छात्रों हेतु उक्त कार्यवाही होनी है.

Next Post

रीवा-सीधी टनल के अंदर बल्कर में लगी आग

Thu Oct 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ० राष्ट्रीय राजमार्ग रीवा-सीधी 39 मोहनिया टनल में दोपहर में बल्कर में लगी आग, आधा घंटा बंद रहा आवागमन   नवभारत न्यूज सीधी /चुरहट 24 अक्टूबर। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 39 में स्थित सीधी-रीवा मोहनिया टनल के अंदर […]

You May Like