० राष्ट्रीय राजमार्ग रीवा-सीधी 39 मोहनिया टनल में दोपहर में बल्कर में लगी आग, आधा घंटा बंद रहा आवागमन
नवभारत न्यूज
सीधी /चुरहट 24 अक्टूबर। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 39 में स्थित सीधी-रीवा मोहनिया टनल के अंदर से गुजर रहे एक बल्कर में आज दोपहर करीब एक बजे आग लग जाने से टनल से धुआं की तेज गुबारें निकलना शुरू हो गई। ड्राइवर एवं क्लीनर ने कूद कर अपनी जान बचाई।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड से आग पर काबू पाया गया। टनल के अंदर करीब आधे घंटे तक आवागमन पूरी तरह से बंद रहा।
दरअसल टनल के अंदर आग लगने के बाद टनल के अंदर से गुजर रहे वाहन एवं उसमें सवार लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। खासतौर से टनल के अंदर वाहन में जो लोग सवार थे उनका दम भी धुआं के गुबारों से घुटता हुआ महसूस हुआ और अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में लोग किसी तरह वाहन को लेकर टनल से बाहर निकले। मोहनिया टनल के अंदर से धुआं की तेज गुबारें निकलने की जानकारी मिलते ही तत्काल मौके पर फायर बिग्रेड भेजा गया। फायर बिग्रेड के आने के बाद बल्कर में लगी आग को काबू में किया गया। ऐसे में टनल में वाहनों की आवाजाही करीब 30 मिनट तक बंद रही। बाद में बल्कर को टनल के बाहर निकाला गया। जिसके बाद यातायात सुचारू रूप से शुरू हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग लगने के समय टनल के अंदर यातायात चल रहा था। उसी दौरान चुरहट की ओर से रीवा जाने के लिये बल्कर टनल के अंदर पहुंचा। टनल के आधे भाग से गुजरने के बाद अचानक बल्कर के इंजन मेंं आग लग गई। आग की लपटें तेज होने पर बल्कर के अगले टायरों में आग लग गई, जिसके कारण काफी तेजी से धुआं टनल के अंदर से निकलना शुरू हो गया। टनल के अंदर से धुआं के तेज गुबारें निकलने का नजारा बाहर से काफी भयावह नजर आ रहा था, जिसके चलते टनल के पहले की आने वाले सभी वाहन रूकते रहे। फायर बिग्रेड के आग पर काबू पाने और धुआं की निकासी बंद होने के बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हुई।
इनका कहना है-
सीधी-रीवा मोहनिया टनल से आज दोपहर गुजर रहे एक बल्कर का इंजन संभवत: गर्म होने से उसमें आग लग गई। जिसके चलते उसके टायर भी ब्लास्ट हो गये और तेज धुआं अंदर से निकलना शुरू हो गया। बाद में टनल के अंदर मौजूद फायर सिस्टम की मदद से आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया। करीब 20-25 मिनट टनल में आवागमन बाधित रहा।
आनंद प्रसाद, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, एनएचएआई
मोहनिया टनल के अंदर एक बल्कर में आग लगने से करीब आधे घंटे तक आवागमन बाधित रहा। बाद में आग के बुझा देने से वाहनों की आवाजाही सामान्य रूप से टनल के अंदर फिर से शुरू हो गई।
पुष्पेन्द्र मिश्रा, टीआई, थाना चुरहट