मुरैना। शहर के बीच मार्केट में रहने वाले एक करोड़पति कपड़ा व्यापारी को अजीबोगरीब शौक है. दरअसल, करोड़पति सेठजी अपने 3 मंजिला मकान में कचरा जमा करते हैं. गली-मोहल्लों से कचरा लाकर अपने घर में रखते हैं. बदबू से परेशान होकर मोहल्ले वालों ने शिकायत की तो नगर निगम की टीम ने सेठजी के घर से 3 ट्रॉली कचरा निकाला.
शहर के बीचोंबीच रहने वाले करोड़पति कपड़ा व्यापारी को कचरा जमा करने का ऐसा शौक है कि उन्होंने अपने तीन मंजिला मकान में रोड पर फेंके जाने वाले कचरे को जमाकर रखा है. सेठजी के घर से एक बार फिर तीन ट्रॉली कचरा नगर निगम कर्मचारियों ने समेटा. बता दें कि लगभग 2 वर्ष पूर्व भी इन्हीं सेठजी के घर से लगभग एक दर्जन ट्रॉली कचरा निकला था. सेठजी के घर में कचरे जमा होने की जानकारी लोगों को तब लगती है, जब पड़ोसी बदबू से परेशान होने लगते हैं.
*बदबू से परिजनों के साथ ही मोहल्लावासी परेशान*
बदबू के कारण जब परिजन एवं मोहल्ले के लोग परेशान हो गए तो व्यापारी की बेटी ने अपने वार्ड 23 के पार्षद को इसकी सूचना दी. इसके बाद गुरुवार सुबह तीन मंजिला मकान से नगर निगम ने तीन ट्राली कचरा निकाला।