हैदराबाद, (वार्ता) अंतिम मिनट में भरत हुड्डा (13 अंक, 2 सुपर रेड) के सुपर रेड ने गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में रविवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 20वें मैच में यूपी योद्धाज को गुजरात जाएंट्स पर शानदार जीत दिला दी। यूपी ने अपने चौथे मैच में गुजरात को 35-29 से हराया। यह इस सीजन में तीन मैचों में गुजरात की दूसरी हार है।
यूपी के लिए भवानी राजपूत (9) ने भरत का अच्छा साथ दिया। गुजरात के लिए सुपरसब हिमांशु ने सबसे अधिक 9 अंक जुटाए जबकि एचएस राकेश के नाम आठ अंक रहे।
दोनों टीमों ने सावधान शुरुआत की। हालांकि चार मिनट के खेल के बाद गुजरात ने 6-4 की लीड ले ली थी। राकेश को लपक यूपी के डिफेंस ने पहला अंक हासिल किया और स्कोर 5-6 कर दिया। और फिर यूपी ने सातवें मिनट तक 6-6 की बराबरी कर ली। फिर भवानी ने डू ओर डाई रेड पर गुमान को लपक यूपी को आगे कर दिया।
अब डू ओर डाई रेड की बारी परतीक की थी। वह लपके गए और इस तरह यूपी ने दो अंक की लीड ले ली। गुजरात के लिए सुपर टैकल आन था। जीतेंदर ने सुरेंदर गिल को लपक स्कोर 8-8 कर दिया। भरत ने अगली रेड पर दो अंक लेकर यूपी को फिर से दो अंक से आगे कर दिया। ब्रेक के बाद गुजरात को दो बोनस मिला। इसके बाद सुपर टैकल की स्थिति में भरत रेड पर आए और ब्लाक कर लिए गए। गुजरात को दो अंक मिले और एक रिवाइवल भी हुआ। इसके बाद राकेश ने एक अंक लेकर स्कोर 12-10 कर दिया लेकिन भवानी ने मल्टी प्वाइंट रेड के साथ स्कोर 12-12 कर दिया।
गुजरात ने काफी समय तक आलआउट टाला लेकिन 16वें मिनट में आखिरकार उसे आलआउट कर 16-14 की लीड ले ली। अगले चार मिनट में गुजरात ने फासला दो अंक का कर दिया। हाफ टाइम तक यूपी को 19-17 की लीड मिली हुई थी। हाफ टाइम के बाद यूपी ने लगातार तीन अंक लेकर लीड पांच की कर ली। गुजरात के डिफेंस ने गिल को लपक यूपी के स्कोरिंग पर रोक लगाई। साथ ही उसने डू ओर डाई पर लगातार दो अंक लेकर फासला 2 का कर दिया। सोमवीर ने हालांकि अपनी गलती से गिल को रिवाइवल का मौका दे दिया। यूपी के डिफेंस ने फिर हिमांशू को लपक फासला फिर चार अंक का कर दिया।
भवानी के खिलाफ जीतेंद्र की गलती ने यूपी को 25-20 से आगे किया लेकिन हिमांशू ने दो अंक की रेड के साथ स्कोर 22-25 कर दिया। चार के डिफेंस में भवानी रेड पर गए और सफलता के साथ गुजरात को सुपर टैकल की स्थिति में डाल दिया। हिमांशू ने हालांकि इस स्थिति को टाल दिया। फिर डिफेंस ने भवानी को डैश आउट कर दिया। डू ओर डाई रेड पर सुपरसब हिमांशू ने दो अंक लेकर स्कोर 26-26 कर दिया। एक अंक की लीड के साथ यूपी के लिए सुपर टैकल आन था। अब मैच डू ओर डाई पर खेला जा रहा था। हिमाशू को बाहर कर यूपी ने अपनी लीड तीन की कर ली। गुजरात के डिफेंस ने हालांकि गिल को लपक लिया।
परतीक ने एक अंक की रेड के साथ स्कोर 28-29 किया लेकिन भरत ने सुपर रेड के साथ यूपी की जीत पक्की कर दी। भरत यही नहीं रुके और और सुपर रेड के साथ जीत का जश्न मनाया।