जम्मू, 01 जुलाई (वार्ता) श्री अमरनाथ यात्रा के लिए 6461 तीर्थयात्रियों का चौथा जत्था सोमवार को जम्मू से रवाना हुआ।
यात्रा यहां भगवती नगर आधार शिविर से दक्षिण कश्मीर में स्थित पवित्र गुफा के लिए बालटाल और पहलगाम के दो मार्गों के लिए रवाना हुई।
4140 श्रद्धालु पहलगाम के रास्ते से और 2321 तीर्थयात्री बालटाल के रास्ते से रवाना हुए।
श्री अमरनाथ यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 28 जून को भगवती नगर यात्री निवास आधार शिविर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।
पिछले साल लगभग 4.5 लाख तीर्थयात्रियों ने श्री अमरनाथ के दर्शन किये थे।इस वर्ष यह यात्रा 19 अगस्त को समाप्त होगी।