ओंकारेश्वर: रविवार और सोमवार की रात्रि में तेज बारिश के कारण ओमकार पर्वत परिक्रमा मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है I रविवार सोमवार की दरमियानी रात तेज बारिश के चलते बर्फानी धाम के पास संगम घाट जाने वाले रास्ता पहाड़ दरकने से बंद हो गया है I
रास्ते के ऊपरी हिस्से वाले पहाड़ के दरकने से बड़े-बड़े पत्थर और मलवा रास्ते पर आ गया, तो वहीं इसके निचले हिस्से के दरकने से रास्ता पूरा बंद हो गया है I अभी जैसे तैसे मलवे और पत्थरों के बीच यात्री इस रास्ते को पार कर परिक्रमा कर रहे हैं I जो उनके लिए किसी भी समय जानलेवा साबित हो सकता है I परिक्रमा करने वालों के लिए खतरनाक हो गया है I
अगले महीने 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा , उसके पहले 17 जुलाई को देवशयनी एकादशी पर हजारों श्रद्धालु ओमकार पर्वत परिक्रमा करते हैं I इसके पूर्व मार्ग को दुरुस्त किया जाना अति आवश्यक है I