तेज बारिश के कारण ओंकारेश्वर में ओमकार पर्वत परिक्रमा मार्ग क्षतिग्रस्त

ओंकारेश्वर: रविवार और सोमवार की रात्रि में तेज बारिश के कारण ओमकार पर्वत परिक्रमा मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है I  रविवार सोमवार की दरमियानी रात तेज बारिश के चलते  बर्फानी धाम के पास संगम घाट जाने वाले रास्ता पहाड़  दरकने से बंद हो गया है I

रास्ते के ऊपरी हिस्से वाले पहाड़ के दरकने से बड़े-बड़े पत्थर और मलवा  रास्ते पर आ गया,  तो वहीं इसके निचले हिस्से के दरकने  से रास्ता पूरा बंद हो गया है I  अभी जैसे तैसे मलवे और पत्थरों के बीच यात्री इस रास्ते को पार कर परिक्रमा कर रहे हैं I  जो उनके लिए किसी भी समय जानलेवा साबित हो सकता है I परिक्रमा करने वालों के लिए खतरनाक हो गया है I

अगले महीने 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा , उसके पहले 17 जुलाई को देवशयनी एकादशी  पर हजारों श्रद्धालु ओमकार पर्वत परिक्रमा करते हैं  I इसके पूर्व मार्ग को  दुरुस्त किया जाना अति आवश्यक है I

Next Post

रसायन कारखाने मेे आग लगने से युवक की मौत, 12 झुलसे

Tue Jun 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अलवर, 25 जून (वार्ता) राजस्थान में खैरथल तिजारा जिले के भिवाड़ी थाना क्षेत्र में स्थित दवा और रसायन बनाने वाले कारखाने में मंगलवार शाम को आग लगने से एक कर्मचारी की मौत हो गयी जबकि करीब 12 […]

You May Like

मनोरंजन