मंत्री ने की नवीन ग्राहकों को जोडने की शुरूआत

झाबुआ। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शहर के नेहरू मार्ग स्थित शहर शाखा पर मंगलवार को प्रदेश की केबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया एवं रानापुर जनपद अध्यक्ष निर्मला भानु भूरिया द्वारा शाखा कार्यालय में सौजन्य भेंट कर शाखा द्वारा संचालित गतिविधियों पर चर्चा की। साथ ही बैंक के महाप्रबंधक केके रायकवार के सफल मार्गदर्शन और मंशानुरूप शाखा के नवीन ग्राहकों को जोड़ने के संकल्प के साथ प्रतिदिन पांच प्रभुत्वजनों से संपर्क कर बैंक से जोड़ना अभियान की शुरुआत भी मंत्री सुश्री भूरिया द्वारा की गई। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक मनीष बैरागी, सहायक लेखापाल सुशीला डामोर, केशीयर ज्योति शर्मा, भेरूदास बैरागी, अपसिंह अजनार, सुरसिह मेड़ा द्वारा अभिवादन कर स्वागत किया गया।

3 झाबुआ-5- बैक शाखा की जानकारी लेते मंत्री सुश्री भूरिया

Next Post

जनआक्रोश रैली में हजारों की संख्या में उमड़ा जनसैलाब

Tue Dec 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज रतलाम। बांग्लादेश में हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचार के विरोध में प्रभावी जन आक्रोश रैली हिंदू समाज ने मंगलवार को दोपहर 3 बजे निकाली। श्री कालिका माता मंदिर परिसर से संत समाज की अगुवाई […]

You May Like