झूठी एफआईआर हो निरस्त वरना जेल भरो आंदोलन, कार्य बहिष्कार

हजारों विद्युत कर्मियों ने चिलचिलाती धूप में  निकाली पैदल रैली
 
 जबलपुर:  कोतवाली थाना अंतर्गत उखरी स्थित पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के विजय नगर संभाग कार्यालय में बिजली बिल को लेकर उपजे विवाद के बाद दर्ज हुए काउंटर मामले के बाद हजारों विद्युत कर्मियों ने मोर्चा खोलते हुए चिलचिलाती धूप में पैदल रेली निकाल कर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर ऑफिस में ज्ञापन सौंपा और विद्युत अधिकारियों पर दर्ज झूठी एफआईआर को निरस्त करने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो विद्युत कर्मी जेल भरो आंदोलन और कार्य बहिष्कार करेंगे।

इस दौरान समस्त विधुत कर्मियों के संगठन अभियंता संघ, पत्रोपाधि संघ, जनता यूनियन, कर्मचारी महा संघ ,पी ई ई ए आदि ने एक साथ आकर हजारों विधुत कर्मियों के साथ चिलचिलाती धूप में मिशन कंपाउंड कार्यालय से कलेक्टर कार्यालय तक पैदल रेली निकाल कर जबलपुर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा।

Next Post

जिले के कई हिस्सें में प्री-मानसून का आगाज

Sat Jun 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email चितरंगी, माड़ा, बैढ़न, लंघाडोल सहित कई क्षेत्रों में हुई बारिश, गर्मी से मिली कुछ राहत, उमस बढ़ी सिंगरौली: बहु प्रतिक्षित मानसून ने आज दिन शुक्रवार की शाम जिले के कुछ हिस्से में दस्तक दे दिया है। चितरंगी […]

You May Like