शहीद स्मृति दिवस पर शहीदों को किया नमन 

नवभारत न्यूज

खंडवा। पुलिस लाइन खंडवा में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस स्मृति दिवस परेड का आयोजन किया गया।

दिनांक 21 अक्टूबर 1959 को हॉट स्प्रिंग लद्दाख मे 10 सीआरपीएफ के जवानों ने देश के लिए अपने प्राणों को न्योछावर किया था। उन्ही की स्मृति मे प्रतिवर्ष जिलास्तर,राज्यस्तर एवं राष्ट्रीयस्तर पर 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के रूप मे मनाया जाता है। इसी अनुक्रम मे जिला खंडवा मे पुलिस स्मृति दिवस परेड का आयोजन कर इस वर्ष शहीद हुए जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। पुलिस स्मृति परेड दल का नेतृत्व सूबेदार धरम सिंह जमोद द्वारा किया गया।

पुलिस लाइन जिला खंडवा में आयोजित किये गए कार्यक्रम में विधायक कंचन तनवे,महापौर अमृता यादव,प्रधान न्यायाधीश खंडवा ममता जैन, कलेक्टर खंडवा अनूप कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक खंडवा मनोज कुमार राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) महेंद्र तारणेकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजेश रघुवंशी सहित जिले के जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, माननीय न्यायाधीशगण, पुलिस व प्रशासन के अधिकारीगण तथा पत्रकारगण उपस्थित हुए और सभी ने अमर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक खंडवा द्वारा बताया गया कि पूरे देश में कुल 216 अधिकारी और जवानों ने विगत वर्ष में देश के लिए अपने प्राणों को न्योछावर किया है,जिसमे मध्यप्रदेश के 23 अधिकारी और जवान थे जिन्होंने अपनी शहादत दी है।

पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस स्मृति दिवस परेड की सलामी के पश्चात शहीदों की सूची का वाचन किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस परिवार की ओर से उन सभी शहीदों को नमन किया गया। इस अवसर पर परेड समाप्ति के पश्चात् खंडवा जिले के शहीदों के परिजनों को शाल एवं श्रीफल देकर सम्मान किया गया।

Next Post

प्रवेश से पहले कॉलेज गेट पर छात्रो की कड़ी चेकिंग

Mon Oct 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पीएससी मुख्य परीक्षा : केआरजी में बना सेंटर, छात्रों के उतरवाए बेल्ट, घड़ियां, जूते ग्वालियर। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा आज सोमवार से केआरजी कॉलेज में आयोजित हुई। यह परीक्षा 26 अक्टूबर तक आयोजित […]

You May Like