संगठन पर्व एवं आगामी कार्यक्रमों को लेकर हुई चर्चा
रीवा: भाजपा के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल एक दिवसीय प्रवास पर रीवा पहुंचे. जहा उन्होने पार्टी कर्यालय अटल कुंज में संभागीय बैठक ली. जिसमें सभी विधायकगण मौजूद रहे. बैठक में संगठन एवं आगामी कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई.भारतीय जनता पार्टी द्वारा लगातार अगस्त माह से सदस्यता, सक्रिय सदस्यता के साथ ही बूथ समिति का गठन अभी तक किया जा चुका है तथा आगामी दिनों में मंडल तथा जिला का निर्वाचन संपन्न होना है.
क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल ने संगठन पर्व 2024 के तहत सदस्यता अभियान में रीवा जिले में बनाए गए 375000 सदस्यों के साथ ही संभाग के सभी जिले के कार्यकर्ताओं को बधाई एवं धन्यवाद दिया. साथ ही बूथ समिति के गठन पर सभी जिले के विधायकों से चर्चा की तथा अभी तक गठित समितियों को लेकर चर्चा की. इसके साथ ही उन्होंने आगामी संगठनात्मक चुनाव के विषय में भी सभी को निर्देशित किया कि आप सभी लोग मंडल और जिले में संगठन से जुड़े, अनुशासनात्मक तथा संगठन निष्ठ कार्यकर्ताओं का समन्वय के साथ चयन करे.
इस दौरान प्रदेश महामंत्री शरदेंदु तिवारी, उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी, श्रीमती राधा सिंह, जिलाध्यक्ष अजय सिंह, विधायक गण गुढ़ नागेंद्र सिंह, सिरमौर, दिव्यराज सिंह, त्यौंथर सिद्धार्थ तिवारी, मनगवां नरेंद्र प्रजापति, सीधी श्रीमती रीती पाठक, सिहावल विश्वामित्र पाठक, रामपुर बघेलान विक्रम सिंह, मैहर श्रीकांत चतुर्वेदी, सिंगरौली रामनिवास शाह उपस्थित रहे.