सिंगरौली:नगर पालिक निगम सिंगरौली के वार्ड क्रमांक 42 बजरंग पथ मोहल्ले में पैदल चलना आसान नही रह गया है। आलम यह है कि नाली के अभाव में घरों का गंदा पानी सड़क पर जमा हो रहा है।जहां आने-जाने में रह वासियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। नपानि सिंगरौली के वार्ड क्रमांक 42 स्थित बजरंग पथ के सड़क की गायनी हालत को देखकर अन्य मोहल्ले वासियों को भी तरस आता है।
आलम यह है कि नाली के अभाव में घरों का गंदा पानी सड़क पर जमा हो रहा है। जहां कच्ची सड़क कीचड़ में तब्दील हो जा रही है। मोहल्ले वासी बताते हैं कि इस संबंध में कई बार पार्षद के माध्यम से नगर निगम के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया और नाली निर्माण कराए जाने की मांग की गई। किंतु आज तक स्थिति है और पैदल चलना भी मुश्किल है। मोहल्ले वासियों ने इस ओर मेयर, ननि अध्यक्ष एवं आयुक्त का ध्यान आकृष्ट कराया है।