
मंडला।बालाघाट पुलिस की जांच की कड़ी मंडला जिले तक जा पहुंची है। बीजाडांडी थाना क्षेत्र स्थित नर्मदा इंटरप्राइजेज के विस्फोटक गोदाम को लाइसेंस नियमों के उल्लंघन पर सील कर दिया गया।
दरअसल, नक्सली डंप से बरामद जिलेटिन की जांच में पुलिस नागपुर की सोलर इंडस्ट्रीज तक पहुंची, जिसने यह माल मंडला भेजा था। जांच में गड़बड़ी सामने आने पर स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गोदाम सील किया।
मंडला एसपी रजत सकलेचा ने बताया कि सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए जांच जारी है और वरिष्ठ कार्यालय से दिशा-निर्देश लिए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार नर्मदा इंटरप्राइजेज का यह गोदाम वर्ष 2023 में शुरू हुआ था।
एसपी ने यह भी बताया कि वर्ष 2021 में नैनपुर क्षेत्र में चार मैंगनीज की जांच में भी विस्फोटक सामग्री मिली थी, जिस पर अभी विवेचना चल रही है। दशहरा और दीपावली जैसे बड़े पर्वों को देखते हुए पुलिस समय-समय पर ऐसी कार्रवाई करती रहती है ताकि शहर में अवैध विस्फोटक सामग्री एकत्रित न हो। बालाघाट पुलिस दल से मिले सुरागों को ध्यान में रखते हुए भी बीजाडांडी में यह कार्रवाई की गई।
गोदाम संचालक प्रदीप झारिया ने किसी भी नक्सली कनेक्शन से साफ इनकार किया है। उनका कहना है कि गोदाम में केवल वर्ग-2 के विस्फोटक रखे गए हैं, जिन्हें वे लाइसेंसधारियों को ही बेचते हैं। झारिया के मुताबिक पुराने स्टॉक की मौजूदगी ही सीलिंग की वजह बनी।
