खरगोन। पुलिस ने अवैध हथियारों की बड़ी खैप पकड़ी है। भिंड जिले से दो नाबालिगों के साथ हथियार खरीदने आए तस्कर को गिरफ्तार कर करीब 4 लाख रुपए मूल्य की पिस्टल और देशी कट्टे बरामद किए है। यह हथियार सिगनुर से खरीदे गए थे, जिसे लेकर लौटते समय तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। कार्रवाई में एक युवक और दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया गया है।
एसपी धर्मराज मीना ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने जुलवानिया रोड पर घेराबंदी की। यहां निगरानी के दौरान तीन व्यक्ति संदिग्ध नजर आए। जिन्हें रोकने के बाद उनके हाथ में थैली और पीठे पर टंगे पिट्ठू बेग की तलाशी ली गई, जिसमें अभिषेक भदौरिया के पास 10 देशी पिस्टल और दो नाबालिगों के पास 5-5 देशी कट्टे बरामद हुए। नाबालिगों की उम्र 17 से 18 वर्ष के बीच है। पूछताछ में तीनों से उक्त हथियार सिगनुर से खरीदना बताया। यह हथियार किससे खरीदे ओर कहां इस्तेमाल होना था, इसकी पूछताछ की जा रही है।