दमोह:देहात थाना की नरसिंहगढ़ चौकी पुलिस द्वारा अवैध हथियार धारक पर कार्यवाही की गई. चौकी प्रभारी नरसिंहगढ सब इंस्पेक्टर प्रसीता कुर्मी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति ख़ेजरा कलां में देशी कट्टा लिए घूम रहा है जो अवैध संदेहित होता है.सूचना की तस्दीक पर पुलिस ने राघवेंद्र सिंह उम्र 29 वर्ष निवासी रमपुरा को एक अवैध कट्टा व 1 जिंदा कारतूस लिए पकड़ा.
संदेही से वैध दस्तावेज मांगने पर कोई दस्तावेज ना होना बताया गया. जिससे संदेही के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की सुसंगत धाराओं में प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया. इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी नरसिंहगढ़ प्रशीता कुर्मी, प्रधान आरक्षक नर्मदा, आरक्षक तुलसी,नीलेश लोधी, सैनिक राजाराम, ग्राम रक्षा समिति सदस्य राजा साहिल अली का विशेष योगदान रहा.