पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) के अध्यक्ष डॉ दीपक महान्ती ने आज यहां यह जानकारी देते हुये कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में 1.22 करोड़ से अधिक नये नामांकित हुए हैं।
इस योजना ने सकल नामांकन में 24 प्रतिशत की प्रगति वित्त वर्ष 2023-24 में हासिल की।
एपीवाई देश की महिला आबादी और युवा पीढ़ी के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है।
वित्तवर्ष 2023-24 में कुल नामांकन में से 52 प्रतिशत महिला अभिदाताएँ हैं और कुल सकल नामांकन में से 70 प्रतिशत अभिदाता 18 से 30 वर्ष आयु वर्ग से है।
डाँ महान्ती ने पीएफआरडीए द्वारा आयोजित वार्षिक एपीवाई सम्मान कार्यक्रम में यह जानकारी दी।
कार्यक्रम में वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान पीएफआरडीए / डीएफएस द्वारा आयोजित विभिन्न अभियानों में उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं वार्षिक लक्ष्य के लिए 49 एपीवाईएसपी (बैंक), 9 एसएलबीसी और देश की पांच शीर्ष शाखाओं के साथ ही एलडीएम को सम्मानित किया गया।