एपीवाई पूरे देश में व्यापक रूप से लागू: डॉ़ महान्ती

नयी दिल्ली (वार्ता) अटल पेंशन योजना (एपीवाई) को पूरे देश में व्यापक रूप से लागू किया गया है, जिसमें सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश शामिल हैं और इस योजना के तहत कुल सकल नामांकन 20 जून 2024 तक 6.62 करोड़ को पार कर गया है जिनमें 1.22 करोड़ से अधिक नए अभिदाता शामिल है।

पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) के अध्यक्ष डॉ दीपक महान्ती ने आज यहां यह जानकारी देते हुये कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में 1.22 करोड़ से अधिक नये नामांकित हुए हैं।
इस योजना ने सकल नामांकन में 24 प्रतिशत की प्रगति वित्त वर्ष 2023-24 में हासिल की।
एपीवाई देश की महिला आबादी और युवा पीढ़ी के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है।
वित्तवर्ष 2023-24 में कुल नामांकन में से 52 प्रतिशत महिला अभिदाताएँ हैं और कुल सकल नामांकन में से 70 प्रतिशत अभिदाता 18 से 30 वर्ष आयु वर्ग से है।

डाँ महान्ती ने पीएफआरडीए द्वारा आयोजित वार्षिक एपीवाई सम्मान कार्यक्रम में यह जानकारी दी।
कार्यक्रम में वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान पीएफआरडीए / डीएफएस द्वारा आयोजित विभिन्न अभियानों में उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं वार्षिक लक्ष्य के लिए 49 एपीवाईएसपी (बैंक), 9 एसएलबीसी और देश की पांच शीर्ष शाखाओं के साथ ही एलडीएम को सम्मानित किया गया।

Next Post

24 घंटे में किया चोरी का पर्दाफाश., दो चोरों को गिरफ्तार

Sat Jun 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email 17 लाख के आभूषण जब्त, महंगे शौक और कर्ज ने बनाया दोनों को अपराधी इंदौर:राजेन्द्र नगर पुलिस ने थाना क्षेत्र के वीआईपी परस्पर कॉलोनी में हुई सनसनीखेज चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुए लगभग 17 लाख […]

You May Like