चंडीगढ़, (वार्ता) पंजाब में रबी सीजन 2024-25 के दौरान गेहूँ की खरीद का सीजन सोमवार से शुरू हो गया है जो कि 31 मई 2024 को मुकम्मल होगा।
खाद्य, सिवल सप्लाई और उपभोक्ता मामलों के विभाग के सचिव विकास गर्ग ने बताया कि राज्य में 1908 रेगुलर खरीद केन्द्रों को मंडी यार्ड घोषित करके समूह खरीद एजेंसियों के बीच खरीद केन्द्रों की अलाटमैंट की गई है।
मंडियों में खरीद के काम को निर्विघ्न रूप से पूरा करने के लिए अस्थायी खरीद केंद्र भी खोले जा रहे हैं।
राज्य की खरीद एजेंसियों को 115.50 लाख टन के बनते हिस्से के गेहूँ की खरीद करने के लिए 30, 770. 36 करोड़ रुपए की कैश क्रेडिट लिमट अपेक्षित थी, जिसके सम्बन्ध में अप्रैल महीने में गेहूँ की खरीद के लिए 27077. 91 करोड़ रुपए की सी. सी. एल प्राप्त हो चुकी है और बाकी की सी. सी. एल. मई 2024 के दौरान प्राप्त हो जायेगी।
गेहूँ की भराई के लिए राज्य की खरीद एजेंसियों को 4.62 लाख जुट बैग/बोरियां ज़रूरी हैं, जिसमें से राज्य की खरीद एजेंसियों के पास 31 मार्च, 2024 तक 3.51 लाख जुट बैग/बोरियां उपलब्ध हैं और बाकी की बैग/बोरियां सीजन के दौरान प्राप्त हो जाएंगी।
अन्य राज्यों से अनाधिकृत तौर पर फिर पंजाब राज्य में एम. एस. पी पर बेचने के लिए लाई जाने वाली पी. डी. एस. / नुकसानी गेहूँ को रोकने के लिए डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस और पंजाब मंडी बोर्ड और अन्य सबंधितों को पंजाब राज्य के अंतरराज्यीय बैरियरों पर नाके लगाने सम्बन्धी हिदायतें जारी की जा चुकी हैं जिससे गेहूँ की जाली खरीद को रोका जा सके।
राज्य के साथ लगते 21 अंतरराज्य़ीय बैरियरों पर नाके स्थापित कर दिए गए हैं।