बुजुर्गो का पेंशन बंद होने पर कॉंग्रेस हमलावर 

जरूरतमंदों के नाम पर आंख मूंद लेती है सरकार

भोपाल, 19 जून. एमपी सरकार के इंदिरा गांधी ओल्ड पेंशन स्कीम बंद करने पर बुधवार को कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता स्वदेश शर्मा भी सरकार पर हमलावर हों गए हैं।

उन्होंने कहा कि अविवाहित वृद्धों की पेंशन भी बंद की। सरकार मंत्रियों के लिए आलीशान बंगले बनाना है, नई गाड़ियां खरीदना है, हवाई जहाज खरीदना है। यहां तक की इवेंट पर भी पैसा खर्च कर रहे हैं। लेकिन जरूरतमंदों के नाम पर सरकार आंख मूंद लेती है। वृद्धों के हक का पैसा सुविधाओं में खर्च कर रही सरकार।

 

डीजीपी नहीं उठाते फोन : गोविंद सिंह

 

वहीं बुधवार को पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने एक प्रेसवार्ता की, जिसमें उन्होंने सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ग्वालियर, चंबल, भिंड में कांग्रेस की कार्यकर्ताओं पर अत्याचार हो रहा है। विधानसभा चुनाव के दिन और उसके बाद से लगातार एक व्यक्ति को प्रताड़ित किया जा रहा है। लहार के विधायक सतीश शर्मा के दबाव में पुलिस प्रशासन काम कर रही है। लोगों पर फर्जी मुकदमे दर्ज कर जेल में भेजा जा रहा है।  अगर पुलिस ऐसे ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मामले दर्ज करेगी तो जीतू पटवारी पुलिस अधीक्षक ऑफिस का घेराव करेंगे। फर्जी तरह से अवैध हथियार और कारतूस रख कर कार्यकर्ताओं को जेल भेजा गया। डीजीपी फोन नहीं उठाते। यहां तक की पुलिस अधीक्षक ने तो सभी थाना प्रभारी को कांग्रेस नेताओं के फोन उठाने से इनकार कर दिया है।

Next Post

दिल्लीवालों को पानी दिलवाने के लिए 21 जून से अनशन करेंगी आतिशी

Wed Jun 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 19 जून (वार्ता) आम आदमी पार्टी (आप) की वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने बुधवार को कहा कि वह दिल्लीवालों को उनके हिस्से का पानी दिलवाने के लिए 21 जून से अनिश्चितकालीन […]

You May Like