केंद्रीय मंत्री गडकरी ने किए माधवनाथ समाधि के दर्शन

चरण पादुका की पूजा की

इंदौर: श्रीनाथ मन्दिर में चल रहे तीन दिवसीय स्वर्ण कलश स्थापना महोत्सव मे दूसरे दिन रविवार शाम को केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी आए. उन्होंने माधवनाथ महाराज की समाधि के दर्शन किये और चरण पादुका का पूजन किया. इस मौके पर सांसद शंकर लालवानी, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजंन, सेवा निवृत ऱ्यायधीश व्ही. एस. कोकजे, सचिव संजय नाम जोशी विशेष रूप से उपस्थित थे.

अपने संबोधन में श्री गडकरी ने कहा कि आज का दिन माधवनाथ भक्तों के लिए बड़ा एतिहासिक और आंनद का दिन है क्योंकि कल यहाँ स्वर्ण कलश की स्थापना होगी. मेरे पिताजी नाथ महाराज के बड़े भक्त थे और वे उनका भजन मज हे नाथ दयेचे देणे गाया करते थे. इस भजन के बाद मेरी भी श्रधा नाथ महाराज के प्रति और बढ़ गई. उसके बाद से मैं श्रीनाथ मँदिर पर बराबर आ रहा हूं. यहाँ आकर के एक अलग ही अनुभूति होती है और आत्मिक शांति मिलती है. इस मौके पर श्रीमती कंचन गडकरी, सुमित्रा महाजन , अविनाश सिरपुरकर भी उपस्थित थे.

Next Post

आईआईएफएल फाईनेंस ने सात ऑल वीमेन ‘शक्ति’ शाखा की शुरू

Mon Mar 10 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली (वार्ता) नॉन-बैंकिंग फाईनेंस कंपनियों में से एक आईआईएफएल फाईनेंस ने दिल्ली नेशनल कैपिटल रीज़न (एनसीआर) और मुंबई मेट्रोपोलिटन रीज़न (एमएमआर) में सात गोल्ड लोन शाखाएं शुरू की हैं। इन गोल्ड लोन शाखाओं का संचालन महिला […]

You May Like

मनोरंजन