सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में पुलिस
इंदौर:तिलक नगर थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 140 स्थित नित्या होटल में सोमवार शाम होटल स्टाफ से मारपीट का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने होटल के कर्मचारी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी तलाश शुरु की.तिलक नगर थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर पाठक ने बताया कि मामले में होटल के कर्मचारी विकास गौतम की शिकायत पर राजकुमार और उसके बेटे के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पुलिस ने बताया कि अमित के बारे में पूछताछ से शुरू हुआ विवाद, विकास गौतम ने पुलिस को बताया कि वह सोमवार शाम होटल में बैठा था. इसी दौरान राजकुमार अपने बेटे के साथ होटल में पहुंचा और अमित नामक व्यक्ति के बारे में पूछताछ करने लगा. विकास ने बताया कि अमित काम से बाहर गया है. इस पर राजकुमार ने नाराज होकर विवाद शुरू कर दिया. जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि विवाद का कारण किराए से जुड़ा था. राजकुमार ने इसी को लेकर बहस करते हुए होटल स्टाफ से मारपीट की.