इंदौर के आश्रम में 3 बच्चों की मौत से हड़कंप

इंदौर. मल्हारगंज के श्री युगपुरुष धाम आश्रम में तीन दिन में 3 बच्चों की मौत हो गई. डॉक्टर्स का कहना है कि दोनों ही बच्चों के खून में इंफेक्शन मिला था। इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया. दो दिन में ही आश्रम के कई बच्चे अस्पताल पहुंच गए। करीब 10 बच्चों की हालत गंभीर है. एमवाय अस्पताल में इन सभी का इलाज चल रहा था. स्थिति में सुधार नहीं दिखा तो डॉक्टर्स ने मंगलवार सुबह इन्हें चाचा नेहरु अस्पताल में रेफर किया,

श्री युगपुरुष धाम आश्रम में दो दिन में मरने वाले बच्चों में एक 12 साल का किशोर करण है, जो देवास जिले के सोनकच्छ का रहने वाला था. 15 दिन पहले ही चाइल्ड लाइन के माध्यम से आश्रम में लाया गया था। जबकि, नर्मदापुरम जिले का रहने वाला एक मासूम था. 7 साल के आकाश को चाइल्ड लाइन ने 3 महीने पहले ही आश्रम को सौंपा था. मल्हारगंज पुलिस के मुताबिक 12 साल के करण की सोमवार को तबीयत खराब हुई और मौत हो गई. इसके बाद मंगलवार सुबह 7 साल के आकाश ने दम तोड़ दिया. आश्रम के सेवादारों का कहना है कि सबसे पहले आश्रम में कृष्णा को इंफेक्शन हुआ था लेकिन, वह तो स्वस्थ हो गया. इसके बाद अन्य बच्चों की हालत बिगड़ने लगी और फिर वे स्वस्थ नहीं हो पाए. उल्लेखनीय है कि एक बच्चों की मौत रविवार को भी हुई थी. उसका नाम शुभ बताया जा रहा है.

कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक दो बच्चों की मौत हुई है. डायरिया या डिहाइड्रेशन से एक मौत की आशंका है और एक बच्चे की मौत फिट जैसी बीमारी के कारण होना पता चली है. जांच के बाद ही पूरी तरह से स्थिति साफ हो पाएगी.

Next Post

बड़ा हादसा हाथरस भगदड़ इसमें 50 से अधिक लोगो के मरने और कई के घायल होने की खबर है।

Tue Jul 2 , 2024
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सिकंदराराऊ कस्बे के फुलरई गांव में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां भोले बाबा का सत्संग चल रहा था। बताया गया है कि सत्संग समाप्त होने के बाद यहां से जैसे भी भीड़ निकलना शुरू हुई तो भगदड़ मच गई। इसमें 50 से […]

You May Like