बंधौरा क्षेत्र में गांजा एवं अवैध शराब का कारोबार जोरो पर

पुलिस एवं आबकारी अमले के संरक्षण में हो रहा अवैध कारोबार

नवभारत न्यूज

सिंगरौली 2 जनवरी। पुलिस चौकी बंधौरा क्षेत्र में इन दिनों शराब एवं गांजा का कारोबार जोर पकड़ लिया है। आरोप है कि पुलिस एवं आबकारी महकमे के सांठगाठ के चलते कारोबारियों को खुली छूट मिल चुकी है। निजी बिजली उत्पादन कंपनी न्यू गेट के इर्दगिर्द सवाईलाल सब पर सवाशेर साबित हो रहा है।

दरअसल बंधौरा चौकी पुलिस क्षेत्र में शराब के साथ-साथ गांजे का कारोबार काफी जोर पकड़ा हुआ है। आलम यह है कि गढ़ाखांड़ में स्थित एक निजी बिजली कंपनी के न्यू गेट के सामने इर्दगिर्द अवैध रूप से देशी-विदेशी शराब एवं गांजा का कारोबार व्यापक पैमाने पर फल फूल रहा है। सूत्र बताते हैं कि यहां रोजाना 50 पेटी से अधिक एक समयसीमा के अन्दर चन्द घंटो में ही देशी-विदेशी शराब बिक जाती है। वही इसी के इर्दगिर्द भारी मात्रा में आसानी से गांजे की पुड़िया भी उपलब्ध हो जाती है। इतना ही नही चर्चाएं यहां तक है कि सवाईलाल हनुमान की कृपा से आबकारी एवं पुलिस महकमे पर सवाशेर साबित हो रहा है। गांजा एवं देशी-विदेशी शराब की अवैध बिक्री इलाके में एक ही जगह नही बल्कि कर्सुआ, नगवां, मलगा मोड़ में धड़ल्ले के साथ बिक्री की जा रही है। यहां भी चुन्दिा कारोबारियों को खाकी वर्दी की ओर से छूट मिली हुई है। इस तरह के आरोप कई गांव के प्रबुद्धजनों के द्वारा लगाया जा रहा है। बीच -बीच में इसकी शिकायते भी पुलिस के यहां पहुंचती रही है। मजाल क्या है कि पुलिस उक्त अवैध कारोबारियों पर कार्रवाई करने से भागती नजर आती है। यहां से अच्छा-खासा पुलिस को हर महीने सेवा-सत्कार भी होता रहता है। इसी के चलते पुलिस उक्त अवैध कारोबारियों पर कार्रइवाई करने का साहस नही जुटा पाती है। यहां बताते चले कि उक्त बिजली उत्पादन औद्योगिक कंपनी में हजारो की संख्या में मजदूर भी कार्यरत हैं। जहां कंपनी के न्यू लेबर गेट के सामने अवैध शराब का कारोबार खोलकर लोगों को नशेड़ी बनाने में कारोबारी कोई कोर कसर नही छोड़ रहे हैं। यहां के कई नागरिको ने सीधे-सीधे पुलिस पर अवैध करोबार करने का आरोप लगया है। प्रबद्ध नागरिको ने एसपी का ध्यान आकृष्ट कराते हुये उक्त अवैध कारोबार को बन्द कराये जाने की मांग की है।

Next Post

न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग को लेकर किसानों ने किया उपवास

Thu Jan 2 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जयपुर, 02 जनवरी (वार्ता) राजस्थान में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून बनाने की मांग को लेकर किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट के नेतृत्व में 101 किसानों ने गुरुवार को जयपुर में शहीद स्मारक पर उपवास […]

You May Like

मनोरंजन