सरकारी स्कूल के मिड-डे-मिल में निकले कीड़े

बच्चों ने कहा कभी कीड़े, कभी मकड़ी, कभी मच्छर, तो कभी निकलते हैं बाल

 

शाजापुर, 25 अक्टूबर. एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय नीमवाड़ी शाजापुर के मध्याह्न भोजन में इल्लियां निकलने का मामला सामने आया है. शुक्रवार सुबह 10.30 बजे जब मध्याह्न भोजन स्कूल पहुंचा, तो कुछ बच्चों को खिचड़ी में इल्लियां दिखाई दीं. उसके बाद बच्चों ने अपना खाना अधूरा छोडक़र थाली और बर्तन में बचा हुआ खाना फैंक दिया. हालांकि कुछ बच्चे खाना खाने के बाद घर जा चुके थे.

स्कूल में पढऩे वाले बच्चों ने बताया कि आए दिन खाने में इल्लियां और मच्छर निकलते हैं. इसलिए कई बच्चों ने तो स्कूल में मध्याह्न भोजन खाना ही छोड़ दिया. वह घर जाकर खाना खाते हैं. बच्चों ने यह भी बताया कि खिचड़ी में आए दिन इल्लियां निकलती हैं, तो दाल और रोटी में बाल निकलते रहते हैं. खाने की क्वालिटी घटिया है. शिक्षिका जया सोनी ने बताया कि बच्चों के खाने में दो-तीन बार इल्लियां और मच्छर मिलने की घटनाएं सामने आई हैं. इस बारे में मध्याह्न भोजन सप्लाई करने वाले संबंधित शख्स को सूचित किया गया है. बीच में खाने की क्वालिटी में कुछ सुधार हुआ, लेकिन फिर भोजन में इल्लियां निकलने लगी हैं.

 

आदेश की उड़ा रहे धज्जियां…

बच्चों को गुणवत्तापूर्ण मध्याह्न भोजन देने के लिए शासन ने बाकायदा एक मेन्यू रोस्टर बनाने के साथ ही क्वालिटी मैनेजर और नोडल अधिकारियों की तैनाती भी कर रखी है. उसके बावजूद कई स्कूलों में बच्चों को घटिया मध्याह्न भोजन परोसा जा रहा है, जिसकी तरफ जिम्मेदारों का कोई ध्यान नहीं है. ऐसा करके जिम्मेदार न सिर्फ शासन के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे हैं, बल्कि बच्चों के स्वास्थ्य के साथ भी खिलवाड़ कर रहे हैं.

 

इनका कहना है

मध्याह्न भोजन में इल्लियां होने का मामला सामने आया है. मामले की जांच की जा रही है. इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

-योगेश भावसार, बीआरसीसी अधिकारी शाजापुर

Next Post

घर में घुसा ओवरलोड ईंट से भरा ट्रक, मलबे में तब्दील हुआ मकान 

Fri Oct 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email खरगोन। जिले में ओवरलोड ईंट से भरे ट्रक. डंपर की शिकायतों के बाद भी कोई कार्रवाई नही होने से यह ओवरलोड अब हादसों का कारण बन रहे है। जिले के खंडवा. बडौदा हाईवे स्थित ग्राम ऊन में […]

You May Like