इक्वाडोर की जेल में झड़प, 15 की मौत

क्विटो, 13 नवंबर (वार्ता) इक्वाडोर की सबसे बड़ी जेल में कैदियों के बीच हुई झड़प में कम से कम 15 कैदी मारे गए और 14 अन्य घायल हो गए। यह जानकारी राष्ट्रीय जेल प्रशासन एजेंसी एसएनएआई ने दी।

एजेंसी ने एक बयान में कहा कि हिंसा मंगलवार सुबह दक्षिण पश्चिम शहर गुआयाकिल में लिटोरल पेनिटेंटरी के एक विंग में भड़क उठी।

बयान के अनुसार, ”सुरक्षा समूह (पुलिस और सशस्त्र बल) ने सुविधाओं पर पूर्ण नियंत्रण स्थापित करने और बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाने के लिए तत्काल कार्रवाई की और रक्तपात की जांच चल रही है। ”

लिटोरल पेनिटेंटरी में संगठित अपराध और मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े समूहों के कैदियों के बीच अक्सर झड़पें होती रहती है।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, फरवरी 2021 से अब तक ऐसी घटनाओं में 400 से ज्यादा कैदी मारे जा चुके हैं।

Next Post

तेलंगाना में मालगाड़ी पटरी से उतरी, रेल सेवाएं बाधित

Wed Nov 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email हैदराबाद, 13 नवंबर (वार्ता) तेलंगाना के पेद्दापल्ली जिले में राघवपुरम और रामागुंडम के बीच मंगलवार रात लोहे की कॉइल ले जा रही एक मालगाड़ी की 11 बोगियां पटरी से उतर गई जिससे ट्रेन सेवाएं बाधित हो गईं। […]

You May Like