नवभारत
बागली ।माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजय प्रकाश मिश्र के मुख्य आतिथ्य तथा
तथा माननीय जिला न्यायाधीश व सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती अभिलाषा एन पंवार की अध्यक्षता में इनोवेटिव स्कूल देवास में आयोजित जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में देवास जिले के कुल 11 उत्कृष्ट शिक्षक साथियों का सम्मान किया गया।
इन सम्मानित शिक्षक साथियों में बागली विकास खंड की चैम्पियन माध्यमिक शाला छतरपुरा के उत्कृष्ट नवाचारी शिक्षक सुनिल पाटीदार तथा प्रौढ शिक्षा संकुल सहसमन्वयक वारिस अली
को भी अभिनन्दन पत्र तथा शाल-श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया।
उक्त दोनों शिक्षक साथियों को सम्मानित होने पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एन एस भंडोले,बी आर सी कय्युम खान, संकुल प्राचार्य पं वासुदेव जोशी तथा जनशिक्षक इन्दर गोठी सहित सभी शिक्षक साथियों ने बधाई प्रदान की है।