घर में घुसा ओवरलोड ईंट से भरा ट्रक, मलबे में तब्दील हुआ मकान 

खरगोन। जिले में ओवरलोड ईंट से भरे ट्रक. डंपर की शिकायतों के बाद भी कोई कार्रवाई नही होने से यह ओवरलोड अब हादसों का कारण बन रहे है।

जिले के खंडवा. बडौदा हाईवे स्थित ग्राम ऊन में बीती रात एक सीमेंट से बनी ईंट से ओवरलोट ट्रक चारन बस्ती से गुजरते समय बेकाबू होकर बिजली के पोल से टकराने के बाद एक घर में जा घुसाए घर से टकराने के बाद ट्रक पलटकर रुकाए हादसे के समय घर में परिवार के सभी सदस्य मौजूद थेए हालांकि गनीमत रही कि किसी को कोई चोंट नही आईए जिससे बड़ा हादसा टल गया। ट्रक में सवार सभी को ग्रामीणों द्वारा बाहर निकाला गया। थाना प्रभारी गणपतसिंह कनेल ने बताया कि बुधवार रात 9.30 बजे बड़वानी से खरगोन जा रहा सीमेंट की ईंट से भरा ट्रक एमपी 09 एचएच 4892 अनियंत्रित होकर बिजली पोल तोडऩे के बाद चारन बस्ती निवासी सुखलाल भालसे के घर को टक्कर मारने के बाद पलट गया। हादसे में पूरा घर क्षतिग्रस्त होकर मलबे में तब्दील हो गया। पुलिस ने मामले में जांच शुरु की है।

………

Next Post

नीमच शहर के 4 गोदामों में लगी आग, कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया, नुकसान का आकलन जारी

Fri Oct 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नीमच। शहर के कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत जीएसटी कार्यालय के सामने की गली में स्थित चार गोदामों में शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे अचानक आग लग गई। आग की वजह से पास-पास मौजूद चार गोदाम में रखा […]

You May Like