नीमच शहर के 4 गोदामों में लगी आग, कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया, नुकसान का आकलन जारी

नीमच। शहर के कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत जीएसटी कार्यालय के सामने की गली में स्थित चार गोदामों में शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे अचानक आग लग गई। आग की वजह से पास-पास मौजूद चार गोदाम में रखा लाखों रुपए का सामना जलकर खाक हो गया। सूचना पर नगर पालिका अल्कलॉइड फैक्ट्री की चार फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां मौके पर पहुंची, जहां कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

इनके गोदाम हुए आग में खाक

बताया जा रहा है कि आग सुबह करीब 11 बजे लगी है। आग से आदिनाथ रोड लाइंस, ब्राइट हैंडलूम और जैन प्लाई वुड और राज हार्डवेयर के गोदामों को अपनी चपेट में ले लिया। इन गोदाम में प्लाईवुड, फॉम के गद्दे, हैंडलूम आइटम और अन्य सामान भरा हुआ था। जिससे आग जल्दी फैल गई और देखते ही देखते उसने विकराल रूप ले लिया। आग का काला धुआं शहर में काफी दूर तक दिखाई दिया।

आग की सूचना पर नगर पालिका के साथ-साथ आसपास की फायर ब्रिगेड को भी बुलाया गया। चार फायर ब्रिगेड लगातार आग बुझाने के लिए मौके पर मौजूद रहीं। जिनमें दर्जनभर से अधिक पानी के टैंकरों से लगातार पानी की रिफिलिंग की गई। वहीं फायर ब्रिगेड और नगर पालिका कर्मचारियों के साथ आम लोगों और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी आग पर काबू पाने में काफी मदद की।

दो गोदाम थे खाली चार में हुआ नुकसान

फिलहाल करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चला है। बताया जा रहा है कि 50 बाई 127 फीट में 6 गोदाम बने हुए थे, जिसमें दो गोदाम खाली थे, बाकी चार में सामान भरा हुआ था। मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है। समय रहते आग पर काबू पाए जाने से आसपास मौजूद अन्य गोदाम को भी आग की जद में आने से बचा लिया गया है।

प्रशासनिक अमला रहा मौजूद

इस दौरान मौके पर एडीएम लक्ष्मी गामड़, एडिशनल एसपी नवल सिंह सिसोदिया, एसडीएम ममता खेड़े, तहसीलदार संजीव मालवीय, नायब तहसीलदार जागृति जाट, कैंट थाना प्रभारी पुष्पा राठौर, सिटी थाना प्रभारी विकास पटेल सहित बड़ी संख्या में पुलिस , प्रशासन नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारी, पुलिसकर्मी और आम लोग मौजूद रहे।

प्रशासनिक अधिकारी बोले-

नीमच, एडीएम, लक्ष्मी गामड़ ने बताया है कि सुबह आग लगने की सूचना पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी नगर पालिका की फायर ब्रिगेड और टीम मौके पर पहुंची। गोदाम में लगी आग को कड़ी मशक्कत के बाद बुझा लिया गया है।

नीमच एडिशनल एसपी के नवल सिंह सिसोदिया ने बताया है कि गोदाम में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। 11 बजे सूचना मिली थी कि यहां आग लगी है। आग किस वजह से लगी, क्या जला, कितना नुकसान हुआ, किसके गोदाम हैं। इसकी अभी जांच जारी है।

Next Post

पुलिस ने किया अंधेकत्ल का पर्दाफाश, 4 आरोपी गिरफ्तार 

Fri Oct 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email झाबुआ। जिले के थाना थांदला, चौकी खवासा अंतर्गत ग्राम सेमलिया जंगल में 22 अक्टूबर को दिनेश पिता अरविंद डिडोंर 22 साल नि. वडलीपाडा भामल की लाश पडी होने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल थाना प्रभारी थांदला […]

You May Like