11 लाख के मशरूके के साथ दो आरोपी गिरफ्तार 

– पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध नशे के विरुद्ध हुई बड़ी कार्यवाही

नवभारत न्यूज

सीधी/अमिलिया 11 अक्टूबर। अवैध नशे के विरूद्ध सीधी पुलिस की बड़ी कार्यवाही करते हुये थाना अमिलिया पुलिस ने 1.80 लाख रूपये कीमती 1200 सीसी ऑनरेक्स कफ सिरप मय 9.20 लाख रूपये कीमती बलेनो एवं अपाचे वाहन कुल 11 लाख रूपये कीमती मशरूके के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. रविन्द्र वर्मा के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविन्द श्रीवास्तव एवं एसडीओपी चुरहट अशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन में सीधी पुलिस ने अवैध रूप से अवैध मादक पदार्थ आनरेक्स कफ सिरप के परिवहन/विक्रय करने वाले आरोपियों के पास से कुल 1200 शीशी ऑनरेक्स कफ सिरप कीमती 1.8 लाख परिवहन में प्रयुक्त बलेनो व अपाचे वाहन कीमती 9.20 लाख कुल 11 लाख रूपये मशरूके को जप्त करते हुए 2 आरोपियों के विरुद्ध 8/21, 22, 27(क) एनडीपीएस एक्ट एवं 5/13 ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। पुलिस के अनुसार दिनांक 10 अक्टूबर को थाना प्रभारी अमिलिया को जरिये मुखविर सूचना मिली कि एक बलेनो गाडी यूपी 70 जीक्यू 7332 में दो लडके तथा एक मोटर सायकल अपाची में आगे आगे रैकी करते हुए अबैध ऑनरेक्स परिवहन करने अमिलिया तरफ आ रहे हैं। उक्त सूचना से थाना प्रभारी अमिलिया द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाकर उनके मार्गदर्शन में एक टीम गठित कर मुखिवर के बताये स्थान तरफ भेजा गया जो टीम कोदौरा तिराहा में पहुची। जहां कुछ देर बाद मूडा पहाड तरफ से सफेद रंग की बैलेनो गाडी यूपी 70 जीक्यू 7332 एवं आगे आगे मोटर सायकल अपाची सफेद रंग की दिखी जिसे घेरा बन्दी कर रोका जाकर उक्त संदेहियों से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम राजेश कुमार सिंह पिता विन्ध्यवासिनी प्रसाद सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी धूस पोस्ट देवघाट थाना कोरांव जिला प्रयागराज उप्र एवं बीच में बैठे व्यक्ति से नाम पता पूंछा तो अपना नाम सुशील कुमार सिंह पिता अमरबहादुर सिंह उम्र्र 24 वर्ष निवासी ग्राम जमुआ पोस्ट देवघाट थाना कोरांव जिला प्रयागराज उप्र का होना बताया। उक्त बलेनो वाहन की तलाशी ली गई जो तलाशी के दौरान कार के अन्दर सफेद रंग की बोरी में 10 कार्टून रखे मिले, जिसे खोलवा कर देखने पर प्रतिबंधित नशीली ऑनरेक्स कफ सिरफ मिली, जिसे अलग करा कर गिनती कराई गई, जिसमें 1200 प्रतिबंधित नशीली कफ सिरफ की शीशियां पाई गई। उक्त प्रतिबंधित नशीली ऑनरेक्स कफ सिरफ के परिवहन के संबंध में चालक से वैद्य कागजात की मांग की गई जो कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नही किया तथा अपने कथन में बताया कि मेरा साथी सुशील कुमार सिंह पिता अमरबहादुर सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम जमुआ पोस्ट देवघाट थाना कोरांव जिला प्रयागराज उप्र एवं विवेक कुमार सिंह ग्राम बेलहट थाना कोरांव जिला प्रयागराज उप्र के साथ अबैध ऑनरेक्स कोरेक्स का अबैध धन्धा करते हैं तथा जो पैसा मिलता है आपस में बांटते हैं इसी काम के लिये विवेक सिंह पटेल को अपाची मोटर सायकल से आगे आगे रैकी करने में लगाया गया था मैं और साथी सुनील कुमार गाड़ी में बैठ कर माल सीधी ला रहे थे तथा दोस्त विवेक सिंह पटेल पिता राजमणि पटेल उम्र लगभग 22 वर्ष निवासी बेलहट कोरांव जिला प्रयागराज उप्र मोटर सायकल से आगे आगे रैकी कर सूचना देता था तथा पुलिस को देख कर मोटर सायकल अपाचे छोडकर भाग गया है। आरोपियों का उक्त कृत्य स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 की धारा 8/21/22 27(ए) एवं मप्र ड्रग कन्ट्रोल एक्ट 5/13 के तहत अपराध पाये जाने पर प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर प्रकरण विवेचना में लिया गया है।

बाक्स

कार्यवाही में इनका रहा योगदान

अवैध नशे के विरुद्ध हुई इस बड़ी कार्यवाही में थाना प्रभारी अमिलिया निरीक्षक राजेश पाण्डेय, उनि देवराज सिंह परिहार, सउनि लालमणि बंशल, प्रआर विक्रम सिंह, राजेन्द्र सिंह, आरक्षक संदीप गुर्जर, संदीप चर्तुवेदी का विशेष सराहनीय योगदान रहा।

००००००००००

Next Post

रुपया नौ पैसे लुढ़ककर पहली बार 84 डॉलर के पार

Fri Oct 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई 11 अक्टूबर (वार्ता) तेल की कीमतों में हाल में हुई वृद्धि तथा शेयर बाजार से विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की जारी बिकवाली की चिंताओं से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया नौ पैसे लुढ़ककर पहली बार […]

You May Like