आयरलैंड के खिलाफ हांफते हुए तीन विकेट से जीता पाकिस्तान

लॉडरहिल, (वार्ता) कप्तान बाबर आजम की नाबाद (32) और अब्बास अफरीदी की (17) रनों की जूझारू पारियों की मदद से पाकिस्तान ने रविवार को टी-20 विश्वकप के 36वें मैच में आयरलैंड पर हांफते हुए तीन विकेट से जीत दर्ज की।

इससे पहले गैरेथ डेलेनी (31) और जॉश लिटिल नाबाद (22) की जूझारू पारियों के दम पर आयरलैंड ने पाकिस्तान को जीत के लिए 107 रनों का लक्ष्य दिया था।

आज यहां सेंट्रल ब्रोवर्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड को पाकिस्तानी गेंदबाजों के कहर का सामना करना पड़ा।
आयरलैंड की शुरुआत खराब रही और उसने 6.3 ओवर में 32 के स्कोर पर अपने छह विकेट गवां दिये।
एंडी बैलबर्नी (शून्य), लोर्कान टकर (2), कप्तान पॉल स्टर्लिंग (1), हैरी टेक्टर (2), जॉर्ज डॉकरेल (11) और कर्टिस कैमफर (7) रन बनाकर आउट हुये।
गैरेथ डेलेनी और मार्क ऐडेयर ने पारी को संभालने का प्रयास किया।

लेकिन इमाद वसीम ने 12वें ओवर में पहले गैरेथ डेलेनी 19 गेंदों में (31) को अपना शिकार बनाया और उसके बाद मार्क ऐडेयर (15) को भी पवेलियन भेज दिया।
बैरी मक्कार्थी दो रन बनाकर आउट हुये।
उन्हें भी इमाद वसीम ने अपना शिकार बनाया।

जॉश लिटिल 18 गेंदों में 22 रन और पांच रन बनाकर नाबाद रहे।
आयरलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में बड़ी मुश्किल से नौ विकेट पर 106 रन का स्कोर खड़ा किया।

पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी और इमाद वसीम ने तीन-तीन विकेट लिये।
मोहम्मद आमिर को दो विकेट मिले।
हारिस रउफ ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

107 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की मोहम्मद रिजवान और सईम अयूब की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट लिये धीमी गति से 23 रन जोड़े।
दोनों ही बल्लेबाज 17-17 रन बनाये।

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये कप्तान बाबर आजम ने पारी को संभालने का प्रयास किया।
फखर जमान (5), उस्मान खान (2),शादाब खान (शून्य), इमाद वसीम (4) और अब्बास अफरीदी (17) रन बनाकर आउट हुये।

एक समय 10वें ओवर में पाकिस्तान 57 रन पर पांच विकेट गवां कर संकट में फंस गये गया था।
ऐसे समय में अब्बास अफरीदी ने बाबर आजम के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया।
बाबर आजम ने 34 गेंदों में दो चौकों की मदद से नाबाद 32 रन बनाये।

पाकिस्तान ने 18.5 ओवर में सात विकेट पर 111 रन बनकर तीन विकेट से मुकाबला जीत लिया।

आयरलैंड की ओर से बैरी मक्कार्थी ने तीन विकेट लिये।
कर्टिस कैमफर को दो विकेट मिले।
बेन व्हाइट और मार्क ऐडेयर ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

Next Post

पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच खेले गये मैच का स्कोर बोर्ड

Mon Jun 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email लॉडरहिल,(वार्ता) पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच रविवार को खेले गये टी-20 विश्वकप के 36वें मैच का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:- आयरलैंड बल्लेबाजी… बल्लेबाज………………………………………रन एंडी बैलबर्नी बोल्ड शाहीन…………………..00 पॉल स्टर्लिंग कैच रिजवान बोल्ड आमिर……01 लोर्कान टकर कैच […]

You May Like