वेतन देने स्पष्ट निर्देश न होने पर दो लैब टेक्निशियनों की हुई छुट्टी

जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेन्टर का मामला, 18 महीने का नही मिला मानदेय

सिंगरौली: जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेन्टर बैढ़न में आरटीपीसीआर लैब में कार्यरत दो लैब टेक्निशियनों की सिविल सर्जन ने बीते दिवस कल छुट्टी कर दिया।जानकारी के मुताबिक जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेन्टर बैढ़न में 1 दिसम्बर 2022 के तत्कालीन सिविल सर्जन के आदेश पर आरटीपीसीआर में कार्यरत लैब टेक्निशियन अशोक कुमार शाह एवं सूरज कुमार गुप्ता की सेवाएं समाप्त कर दी गई है।

जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ. देवेन्द्र सिंह ने आदेश जारी किया है कि उक्त दोनों टेक्निशियनों से सेवाएं जा रही थी कि संबंधित लैब टेक्निशियनों के वेतन के संबंध में स्पष्ट निर्देश प्राप्त नही हुए हैं। जबकि दोनों लैब टेक्निशियनों का कहना है कि 23 मार्च को कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया था। उस दौरान वेतन संबंधी नस्ती कलेक्ट्रेर कार्यालय में भेजने के लिए निर्देश दिए गए थे। आरोप हैं कि 18 महीने का मानदेय भी नही मिला और कलेक्टर के निर्देश के बावजूद जिला चिकित्सालय से वेतन संबधी नस्ती कलेक्ट्रेट दफ्तर नही पहुंचाई गई है। इसमें जिला चिकित्सालय प्रबंधन की लापरवाही का खामियाजा इन्हें भुगतना पड़ रहा है।

Next Post

क्षेत्र मे खुलेआम बिक रही अवैध शराब, किसके इशारे पर हो रही सप्लाई

Sun Sep 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शासकीय कार्यालयों सहित स्कूलो के सामने बिक रही शराब, आबकारी विभाग क्यो नहीं करता कार्रवाई..? सुसनेर: इन दिनों प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही नशा मुक्ति अभियान मुहिम स्थानीय स्तर पर शो बाजी दिखाई दे रही है. […]

You May Like