तिघरा बांध में डूबा युवक, मौत

ग्वालियर : तिघरा बांध में मूर्ति विसर्जन के लिए गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई। घटना रविवार देर शाम की है। घटना का पता चलते ही एसडीआरएफ ने युवक की छानबीन भी की, लेकिन अंधेरा होने के चलते कुछ पता नहीं चला। सोमवार सुबह से युवक की तलाश की जा रही थी, लेकिन दोपहर में उसका शव तिघरा जलाशय में उतराता मिला। पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया है।

जनकगंज थाना क्षेत्र स्थित खासगी बाजार के निवासी गोविंद जायसवाल (24) अपने दोस्तों के साथ रविवार को मूर्ति विसर्जन के लिए तिघरा बांध पहुंचे थे। प्रशासन द्वारा प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए बांध के पास दो स्थाई घाट बनाए गए थे और पुलिस की निगरानी में विसर्जन करवाया जा रहा था। लेकिन गोविंद और उसके दोस्तों ने पुलिस की सुरक्षा से हटकर डेम के फिल्टर प्लांट वाले हिस्से पर मूर्ति विसर्जन करने का प्रयास किया, जहां पानी काफी गहरा था और सुरक्षा व्यवस्था भी मौजूद नहीं थी। जब गोविंद अपने दोस्तों के साथ पानी में उतरा, तो वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन पानी की गहराई ज्यादा होने के कारण वे असफल रहे।

घटना के बाद दोस्तों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन अंधेरे की वजह से उन्हें रात में तलाशी अभियान रोकना पड़ा। घटना की जानकारी मिलते ही गोविंद का भाई शोभित भी तिघरा पहुंचा। शोभित ने पुलिस को जानकारी दी कि उनके माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। गोविंद अपने चाचा के साथ रहता था। उसे हॉकी खेलने का बहुत शौक था। वह जिला और राज्य स्तर पर हॉकी खेलता था और उसका सपना था कि वह एक दिन भारत के लिए हॉकी खेले। इस मामले में एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि रविवार शाम को मूर्ति विसर्जन के दौरान एक युवक डूब गया था। जिसका शव सोमवार दोपहर को मिला है। फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Next Post

घनगर में 168 करोड़ की एमडी ड्रग्स बरामद, डीआरआई की बड़ी कार्रवाई

Tue Oct 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email फैक्ट्री के मालिक सहित 4 लोगों को हिरासत में लिया एक को रिमांड पर तीन को भेजा जेल झाबुआ/मेघनगर: पिछले कुछ दिनों पूर्व भोपाल के बाद अब जिले के मेघनगर औद्योगिक क्षेत्र में ड्रग्स के एक बड़े […]

You May Like

मनोरंजन