ग्वालियर: एक महिला को बॉयफ्रेंड ने तीन साल रिलेशनशिप में रखकर दुष्कर्म किया। महिला का आरोप है कि शादी का वादा कर इज्जत लूट ली और जब वह गर्भवती हुई तो शादी से मुकर गया। पीड़ित महिला का पुलिस ने मेडिकल कराया है।
ग्वालियर में विवाहिता महिला को जीवन भर साथ निवाहने का वादा कर बॉयफ्रेंड ने जिंदगी ही उजाड़ दी। शादी का वादा कर तीन साल तक अपने साथ रखकर शोषण करने के बाद अब वह अपने वादे से मुकर गया। घटना बहोड़ापुर इलाके की है।