रत्न आभूषण क्षेत्र का निर्यात प्रदर्शन इसकी मजबूती दर्शाता है: जीजेईपीसी – इंडिया

मुंबई (वार्ता) भारतीय रत्न आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (जीजेईपीसी-इंडिया) ने निर्यात के ताजा आंकड़ों का हवाला देते हुए अपनी एक रिपोर्ट में गुरुवार को कहा कि देश के रत्न और आभूषण क्षेत्र में मजबूती बनी हुई और कारोबार में वृद्धि जारी है।

रिपोर्ट में कहा गया है चालू वित्त वर्ष में पहले दो महीनों अप्रैल – मई 2024 में रत्न और आभूषणों का सकल निर्यात 469.16 करोड़ डॉलर (39123.07 करोड़ रुपये) के बराबर रहा, जो एक सराहनीय प्रदर्शन दर्शाता है।

परिषद का कहना है कि हालांकि ये आंकड़े एक साल पहले के इसी अवधि के निर्यात से डालर में 5.94 प्रतिशत अधिक (रुपये में 4.56 प्रतिशत ) की मामूली गिरावट को दर्शाते हैं लेकिन वैश्विक आर्थिक उतार-चढ़ाव को देखते हुए ये आंकड़े इस क्षेत्र की क्षमता इसके अच्छे स्वास्थ्य और परिस्थिति के अनुकूल बदलाव करने की कुशलता को रेखांकित करते हैं।

इन दो महीनों में कटे और पॉलिश किए गए हीरे के निर्यात में 15.54 प्रतिशत की गिरावट आई लेकिन इसका निर्यात 262.7 करोड डॉलर रहा लेकिन सोने के आभूषण (सादे और जड़े हुए) और चांदी के आभूषण जैसी अन्य श्रेणियों में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई।

जीजेईपीसी के चेयरमैन विपुल शाह ने कहा,“रत्न एवं आभूषण क्षेत्र ने वैश्विक चुनौतियों के बावजूद उल्लेखनीय मजबूती और अनुकूलनशीलता का प्रदर्शन किया है।

स्वर्ण आभूषण और रजत आभूषण जैसी श्रेणियों में देखी गई वृद्धि भारतीय शिल्प कौशल और डिजाइन की स्थायी अपील को रेखांकित करती है।

Next Post

राज्य, समवर्ती क्षेत्र के सुधारों के लिए जीएसटी परिषद जैसा मंच हो: सीआईआई

Fri Jun 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, (वार्ता) भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने राज्यों से जुड़े विषयों में नीतिगत सुधार के लिए जीएसटी परिषद जैसा मंच बनाने का सरकार को सुझाव दिया है और संगठन का अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष […]

You May Like

मनोरंजन