एनबीसीसी और रेलटेल ने डेटा सेंटर परियोजनाओं को विकसित करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

नई दिल्ली, आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के अधीन आने वाले नवरत्न सीपीएसई एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड ने पांच वर्ष की अवधि के लिए भारत और विदेशों में ‘संकल्पना से लेकर कमीशनिंग तक’ डेटा सेंटर परियोजनाओं को विकसित करने में सहयोग करने हेतु रेल मंत्रालय के अधीन आने वाले मिनीरत्न पीएसयू रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (रेलटेल) के साथ एक कार्यनीतिक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

समझौता ज्ञापन पर श्री के.पी. महादेवास्वामी, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एनबीसीसी और श्री संजय कुमार, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, रेलटेल की उपस्थिति में श्री प्रदीप शर्मा, कार्यपालक निदेशक (व्यापार प्रसार), एनबीसीसी और श्री जे. एस. मारवाह, कंपनी सचिव एवं महाप्रबंधक (विधि) ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर श्री सलीम अहमद, निदेशक (परियोजनाएं), एनबीसीसी; डॉ. सुमन कुमार, निदेशक (वाणिज्य), एनबीसीसी; श्री अंजीव कुमार जैन, निदेशक (वित्त), एनबीसीसी और दोनों संगठनों के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

समझौता ज्ञापन के अनुसार, एनबीसीसी डेटा सेंटर भवनों और संबंधित सिविल/पैसिव अवसंरचना के निर्माण के लिए परियोजना प्रबंधन परामर्श (पीएमसी) सेवाएं प्रदान करेगा, जबकि रेलटेल डाटा सेंटरों के लिए आईटी से संबंधित अवसंरचना की आयोजना, डिज़ाइन, आपूर्ति, संस्थापना, परीक्षण, कमीशनिंग (एसआईटीसी) और प्रचालन एवं अनुरक्षण (ओ एंड एम) में विशेषज्ञता प्रदान करेगा।

यह सहयोग दोनों संगठनों की मुख्य दक्षताओं का लाभ उठाने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो उन्हें एक-दूसरे की क्षमताओं को पूरक बनाने तथा दीर्घकालिक, संधारणीय आधार पर सेवार्थी अधिग्रहण और सेवा सुपुर्दगी दक्षता को संवर्धित करने में सक्षम बनाता है।

Next Post

तेजी से हो रहा है ग्वालियर का विकास – मुख्यमंत्री डॉ. यादव

Tue Apr 8 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email   *विवेकानंद नीडम आरओबी व छात्रावासों का किया वर्चुअल लोकार्पण* ग्वालियर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि ग्वालियर में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं। ग्वालियर से आगरा तक सिक्स लेन एक्सप्रेस-वे के निर्माण […]

You May Like

मनोरंजन