रेज़ पावर इंफ्रा को 2,000 करोड़ का ठेका

नयी दिल्ली 19 मार्च (वार्ता) सौर समाधान प्रदाता के विकास और कार्यान्वयन करने वाली कंपनी रेज़ पावर इंफ्रा लिमिटेड ने महाराष्ट्र, राजस्थान और मध्य प्रदेश में 2,000 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) परियोजनाएँ हासिल की हैं।कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इसके अलावा उसको असम और मध्य प्रदेश में 1,600 करोड़ मूल्य की ईपीसी परियोजनाओं के लिए एल1 बोलीदाता घोषित किया गया है, जिसके लिए लेटर ऑफ अवार्ड (एलओए) का इंतज़ार है। ये नई परियोजनाएँ स्वच्छ ऊर्जा समाधानों को आगे बढ़ाने के लिए रेज़ पावर इंफ्रा की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं।

इस उपलब्धि पर टिप्पणी करते हुए कंपनी के प्रबंध निदेशक केतन मेहता ने कहा “ हमारी हालिया परियोजना बोली जीत अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में हमारी उपस्थिति की पुष्टि करती है। सौर ईपीसी परियोजनाओं को क्रियान्वित करने में विशेषज्ञता के साथ, रेज पावर इंफ्रा सौर और हाइब्रिड अक्षय समाधानों की तैनाती में तेजी लाने के लिए प्रतिबद्ध है।”

 

Next Post

इक्सिगो ने एमेडियस से की साझेदारी

Wed Mar 19 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कोलकाता, 19 मार्च (वार्ता) ऑनलाइन यात्रा सेवा प्रदाता कंपनी इक्सिगो ने वैश्विक यात्रा प्रौद्योगिकी कंपनी एमेडियस के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है। कंपनी ने बुधवार को बताया कि इस सहयोग के तहत इक्सिगो अपने […]

You May Like

मनोरंजन