हवाई सफर की सुविधा से विकास की उड़ान भरेगा विन्ध्य: उप मुख्यमंत्री
प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी ने गरीब की हवाई यात्रा का सपना किया साकार: सांसद
नवभारत न्यूज
रीवा, 13 जून, विन्ध्य क्षेत्र को आज विकास की एक और बड़ी सौगात मिली. विन्ध्य के रीवा और सिंगरौली जिले से आज एयर टैक्सी की सुविधा आरंभ हो गई है. भोपाल के राजाभोज विमानतल में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भोपाल से रीवा तथा सिंगरौली जाने वाली एयर टैक्सी को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया. एयर टैक्सी के रीवा एयरपोर्ट पहुंचने पर उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल तथा सांसद जनार्दन मिश्र ने यात्रियों का पुष्पहार से स्वागत किया. एयर टैक्सी से भोपाल से रीवा पहुंचे प्रथम यात्री विधायक सिरमौर दिव्यराज सिंह का उप मुख्यमंत्री ने गर्मजोशी से स्वागत किया. उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल तथा सांसद जनार्दन मिश्र ने एयर टैक्सी को हरी झण्डी दिखाकर सिंगरौली के लिए रवाना किया. एयर टैक्सी की प्रथम यात्रा में रीवा से 6 यात्रियों को सिंगरौली जाने का अवसर मिला. समारोह में उप मुख्यमंत्री ने सिंगरौली जाने वाले यात्रियों अनिल तिवारी, संदीप कुमार पाण्डेय, सतीशचन्द्र दुबे, सूर्यप्रकाश पाण्डेय, संजीव कुमार सोनी तथा परविन्द पाण्डेय को बोर्डिंग पास प्रदान किए.
इस अवसर पर रीवा एयरपोर्ट में आयोजित समारोह में उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि हवाई सफर की सुविधा से विन्ध्य विकास की उड़ान भरेगा. अब यह क्षेत्र देश के किसी भी भाग से विकास के मामले में पीछे नहीं रहेगा. आज एयरटैक्सी की सुविधा और सिंगरौली जिले को मिली है. इसके माध्यम से भोपाल जाना बहुत आसान हो गया है. प्रधानमंत्री जी के आगामी सौ दिवसों के कार्यक्रम में रीवा एयरपोर्ट का लोकार्पण शामिल है. इसके लोकार्पण की सभी बाधाएं एक सप्ताह में दूर कर दी जाएंगी. अगले महीने भव्य समारोह में रीवा एयरपोर्ट का उद्घाटन होगा. प्रारंभिक तौर पर रीवा से भोपाल के लिए 72 सीटर हवाई जहाज से आने जाने की सुविधा मिलेगी. इसका दिल्ली, इंदौर, बंगलौर तथा अन्य बड़े शहरों तक विस्तार किया जाएगा.
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने दो दिन पूर्व एयर एंबुलेंस सेवा का भी शुभारंभ किया है. अब आयुष्मान कार्डधारी गरीबों को भी हेलीकाप्टर और हवाई जहाज से रीवा से अन्य शहरों के बड़े अस्पताल जाने की सुविधा मिलेगी. इसके लिए सरकार हवाई सेवा देने वाली कंपनी को 22 करोड़ रुपए हर साल भुगतान करेगी. अब गरीब से गरीब रोगी भी एयर एंबुलेंस का लाभ ले सकेगा. समारोह में सांसद श्री मिश्र ने कहा कि आज का दिन मेरे जीवन का बहुत गौरवशाली दिवस है. विन्ध्य को आज बड़ी सौगात मिल रही है. प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी के प्रयासों से गरीब के हवाई यात्रा के सपने को सच किया जा रहा है. इसके लिए प्रधानमंत्री जी, मुख्यमंत्री जी, तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री चौहान, सिंधिया जी तथा उप मुख्यमंत्री को मैं हृदय से धन्यवाद देता हूँ.
समारोह में एयर टैक्सी सेवा के प्रथम यात्री विधायक सिरमौर ने कहा कि टैक्सी सेवा का प्रथम यात्री बनना मेरे लिए बहुत बड़ा सौभाग्य है. जिस रीवा में रेलवे और सडक़ यातायात की गंभीर स्थिति थी वहाँ अब चारों ओर हाईवे, वंदे भारत सहित रीवा से 14 ट्रेनों की सुविधा और आज से एयर टैक्सी की सुविधा उपलब्ध हो गई है. एयर टैक्सी सेवा अभी ट्रेलर है. एयरपोर्ट के उद्घाटन और 72 सीटर हवाई जहाज चलने पर पूरी फिल्म आप सबको नजर आएगी. उप मुख्यमंत्री जी के प्रयासों से विन्ध्य तेजी से विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है. समारोह में एयर टैक्सी सेवा देने वाली कंपनी फ्लाई ओला के प्रबंध संपादक एस राम ओला ने कहा कि प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी के विशेष प्रयासों से एयर टैक्सी सेवा शुरू हुई है. उप मुख्यमंत्री जी ने इस सेवा की बाधाओं को दूर करने में सराहनीय योगदान दिया है. यात्रियों की संख्या बढऩे पर एयर टैक्सी में अधिक सीटों वाले विमान भेजे जाएंगे. हमारी कंपनी प्रदेश में एयरोस्पेस यूनिवर्सिटी स्थापित करने का प्रयास कर रही है. देश के बड़े शहरों में हेली टैक्सी सेवा भी शीघ्र ही शुरू की जाएगी. हम लगातार बेहतर हवाई सेवा प्रदान करेंगे.
समारोह में नगर निगम के अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय, कमिश्नर गोपाल चन्द्र डाड, आईजी एमएस सिकरवार, डीआईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय, प्रभारी कलेक्टर डॉ सौरभ सोनवणे, आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन, संयुक्त कलेक्टर पीके पाण्डेय, जिला प्रबंधक ई गवर्नेंस आशीष दुबे, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय अनिल दुबे, जयंत खन्ना, विवेक दुबे, राजेश पाण्डेय, पूर्व महापौर राजेन्द्र ताम्रकार, अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा पत्रकारगण उपस्थित रहे.