इंदौर: खुडैल थाना क्षेत्र मेंं एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया हैं. पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ पॉस्को एक्ट की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरु की.खुडैल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मालीखेड़ी टेकरी ग्राम बडियाकिमा में रहने वाली 15 वर्षीय एक नाबालिग को आरोपी ने पीडि़ता को उसके मामा का घर दिखाने के बाहने लेकर गया और अंदर जाने के बाद दरवाजा का कुंदा लगा दिया उसके बाद पीडि़ता को बेड पर जबरजस्ती लेटा दिया और मुंह बंद कर बोला कि अगर तुने चिल्लाया तो तुझे जान से खत्म कर दूँगा.
फिर नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद वहां से यह कहते हुए कि अगर तुने किसी को बोला तो जान से खत्म कर दूँगा, भाग गया. पुलिस ने नाबालिग की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ पॉस्को एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरु की.